दीपावली पर पुलिस कमिश्नर ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग बांटी खुशियां — दिया संवेदनशीलता और मानवीयता का संदेश

286

दीपावली पर पुलिस कमिश्नर ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग बांटी खुशियां — दिया संवेदनशीलता और मानवीयता का संदेश

इंदौर। दीपावली के शुभ अवसर पर रविवार, 19 अक्टूबर 2025 को शहर में पुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंह ने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने एरोड्रम क्षेत्र स्थित राजशांति आशियाना वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के साथ दीपावली का पर्व मनाया।

पुलिस कमिश्नर अपने अधिकारियों के साथ वृद्धाश्रम पहुंचे और बुजुर्गों से आत्मीयता से मुलाकात की। उन्होंने उनके साथ दीपावली की खुशियां साझा कीं, मिठाइयाँ, पटाखे और उपहार भेंट किए। उनके इस कदम से वृद्धाश्रम का वातावरण परिवारिक और उत्सवमय हो उठा — बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान और आत्मीयता झलक उठी।

WhatsApp Image 2025 10 19 at 20.36.14 1

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा, “हमारे वरिष्ठजन समाज की अमूल्य धरोहर हैं। त्योहारों पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि वे अकेलेपन का अनुभव न करें। हमें उनके जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करना चाहिए।” उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

वृद्धाश्रम के संचालकों और वरिष्ठजनों ने पुलिस कमिश्नर और उनकी टीम का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह पहल न केवल भावनात्मक रूप से बुजुर्गों को सशक्त करती है, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और मानवीयता का सकारात्मक संदेश भी देती है।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर ने वरिष्ठ नागरिकों से संवाद भी किया, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि पुलिस परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा है।

यह पहल इंदौर पुलिस के मानवीय और सामाजिक सरोकारों की एक सुंदर मिसाल बनी।