On DPC 16th December : डीपीसी 16 दिसंबर को, रापुसे के 4 अफसर आईपीएस बनेंगे!

621

On DPC 16th December : डीपीसी 16 दिसंबर को, रापुसे के 4 अफसर आईपीएस बनेंगे!

एसएएस से आईएएस की डीपीसी का समय तय नहीं!

Bhopal : राज्य पुलिस सेवा के चार अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग मुख्यालय में इसी 16 दिसंबर को डीपीसी होगी। वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में 8 पदों पर पदोन्नति के लिए अभी संघ लोक सेवा आयोग ने समय नहीं दिया। संभावना है कि इसी माह इनकी डीपीसी की तारीख भी तय हो जाएगी।

दिल्ली में 16 दिसंबर को होने वाली इस डीपीसी में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव गृह एसएन मिश्रा, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, केन्द्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव स्तर के एक अफसर और संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य शामिल होंगे। गृह मंत्रालय ने चार पदों पर पदोन्नति के लिए जिन राज्य पुलिस सेवा के बारह अफसरों के नाम भेजे है उनमें 1995 बैच के प्रकाशचंद्र परिहार, 1997 बैच के दिलीप कुमार सोनी, सीताराम सत्या, अवधेश प्रताप सिंह बागरी, राजेन्द्र कुमार वर्मा, अमृत मीणा और विक्रांत मुराब, 1998 बैच के सुरेन्द्र कुमार जैन, आशीष खरे, राजेश रघुवंशी, निमिषा पांडे और राजेश कुमार मिश्रा के नाम शामिल है।

इन अफसरों में से अमृत मीणा के जाति प्रमाणपत्र का मामला विचाराधीन है इसके चलते उनके नाम पर विचार होगा लेकिन पदोन्नति नहीं हो पाएगी। ऐसे में पदोन्नति के लिए विचारण सीमा में शामिल ऊपर के चार अफसरों के नाम पर स्वीकृति मिल सकती है। ये चारों अफसर इसी साल आईपीएस बन जाएंगे।

आठ अफसर बनेंगे आईएएस, इसी माह डीपीसी

राज्य प्रशासनिक सेवा से आठ अफसर इस साल भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत किए जाएंगे। इस बार जिन अफसरों के नामों पर विचार किया जाना है उनमें पंकज शर्मा, नारायण प्रसाद नामदेव, जयेन्द्र विजयवत, मनोज मालवीय, कैलाश बुंदेला, कमल नागर, नंदा कुशरे, अनिल डामोर, सविता झानिया, सारिका भूरिया, कमल सोलंकी, जितेन्द्र सिंह चौहान, कमलेश पुरी, संतोष टैगोर, निशा डाबर, राकेश कुशरे, शैली कनाश, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना जैन, आशीष कुमार पाठक, मिनिषा पांडे, इला तिवारी और सपना लववंशी के नामों पर विचार किया जाएगा। कमलेश पुरी की डीई चल रही है इसलिए उनका नाम डीपीसी के विचारण क्षेत्र में आएगा लेकिन उस पर विचार नहीं किया जाएगा। संभावना है कि एसएएस से आईएएस के लिए भी इसी माह डीपीसी हो सकती है।