गुरूश्री सौभाग्य तीर्थ पर शुक्रवार को मनेगा मालव केसरीजी का 38 वां पूण्य स्मृति दिवस

876

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

मालव केसरी,जैन सुधाकर, श्रमण संघ के मूर्धन्य सूत्रधार, पुज्य गुरूदेव श्री सौभाग्यमलजी म.सा. का 38 वां पुण्य स्मृति दिवस 22 जुलाई शुक्रवार को श्री सौभाग्य तीर्थ सागोद रोड पर जप,तप-त्याग के साथ मनाया जाएगा।
गुरुदेव की पुण्य तिथि पर इस वर्ष 19 सालों बाद तिथि और तारीख एक साथ आने का योग बना है | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागदा (धार)श्री संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल भंडारी रहेंगे.

पुण्य स्मरण दिवस पर इस वर्ष सुबह 8 बजे नोलाई पुरा स्थित श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल स्थानक से चल समारोह निकाला जाएगा,जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ समाधि स्थल पर पहुंचेगा।

WhatsApp Image 2022 07 21 at 8.46.57 PM 1

तत्पश्चात सौभाग्य तीर्थ में प्रात: 9.30 से 11 बजे तक जाप एवं गुणानुवाद सभा का आयोजन होगा।इस अवसर पर देश के विभिन्न दूरदराज क्षेत्रों से गुरूदेव के भक्तजन सौभाग्य तीर्थ पर आएंगे।श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ,नमक मण्डी उज्जैन के महासचिव,जैन कॉन्फ्रेंस संविधान संशोधन समिति के सदस्य एवम् राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वेय्यावच समिति जैन कांफ्रेंस नईदिल्ली महेंद्र कुमार सेठिया और समाजसेवी सुभाष पावेचा इन्दौर कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता रहेंगे।

प्रतिवर्षानुसार खाचरौद से नवयुवकों का जत्था पैदल यात्री संघ के रूप में रतलाम आकर गुरूदेव के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति का परिचय देगा।

श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जनकल्याण परिसर,श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मण्डल,श्री सौभाग्य प्रकाश भक्त मण्डल,श्री सौभाग्य जैन महिला मण्डल,बालिका व बालक मण्डल ने गुरु भक्तों से अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित होकर गुरूदेव के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति का परिचय देने का आव्हान किया हैं।पुण्य स्मृति दिवस इंदौर में विराजित श्रमण संघीय पूज्य प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी महाराज साहब के सानिध्य में महावीर भवन इंदौर में भव्य विशाल तेले तप आराधना के साथ संपन्न होगा।


 

THEWA 01 01 01 01

THEWA 01 01 02 1