स्ट्रेचर न मिलने पर महिला पुलिसकर्मी ने घायल मरीज़ को गोद में उठाया और इमरजेंसी OT तक पहुंचाया

1184

स्ट्रेचर न मिलने पर महिला पुलिसकर्मी ने घायल मरीज़ को गोद में उठाया और इमरजेंसी OT तक पहुंचाया

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में एक महिला पुलिसकर्मी की स्मार्ट पुलिसिंग के साथ मानवीय आधार/मामला निकालकर सामने आया है जहां गंभीर घायल मरीज को स्ट्रेचर न मिलने पर उसे अपनी गोद में उठाकर इमरजेंसी OT तक पहुंचाया।

मामला छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल का है, जहां एक 75 वर्षीय वृद्ध और घायल महिला को लेकर ओरछा रोड थाना पुलिस अपनी गाड़ी में लेकर आई थी जहां अस्पताल पहुंचने पर भी जब स्ट्रेचर नहीं मिला और महिला को तत्काल इलाज भी चाहिये था|

WhatsApp Image 2022 05 23 at 1.41.24 PM

सो मामले की गंभीरता और वक्त की नजाकत को समझते हुए महिला पुलिस आरक्षक विमला अहिरवार ने उसे अपनी गोद में उठाया और इमरजेंसी ओटी तक पहुंचाया जहां उसका समय रहते इलाज संभव हो सका।

मामले में जब हमने उक्त महिला पुलिसकर्मी विमला अहिरवार से बात की तो उन्होंने बताया और कहा कि यह हमारा फ़र्ज़ बनाता है पुलिस ड्यूटी के साथ मानवीयता भी हमारी ड्यूटी और जिम्मेदारी है और ऐसा मुझे ही नहीं हम सबको करना चाहिये।

देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, विमला अहिरवार (गोद में उठाने वाली महिला पुलिस आरक्षक)-