रक्षाबंधन पर शिवराज सिंह अचानक हीरापुर वाले गुरु से मिलने पहुंचे सिवनी मालवा : बोले सीएम जन आवास योजना होगी शुरू

मुख्यमंत्री को लाड़ली बहनों ने बांधी राखी

3254

रक्षाबंधन पर शिवराज सिंह अचानक हीरापुर वाले गुरु से मिलने पहुंचे सिवनी मालवा : बोले सीएम जन आवास योजना होगी शुरू

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रपट
सिवनी मालवा। मुख्यमंत्री बुधवार को अचानक सपत्नीक नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा अंचल में चांदगढ़ कुटी धाम पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चांदगढ़ कुटी में चौमासा कर रहे अपने गुरु श्री षणमुखानंद महाराज (हीरापुर वाले) से आशीर्वाद प्राप्त किया। बाद में उन्होंने बताया कि मैने चांदगढ़ कुटी में भगवान शिव, मां नर्मदा,मां राजराजेश्वरी देवी एवं श्री गणेश की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख व समृद्धि की प्रार्थना की एवं पुण्य सलिला मां नर्मदा के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उनके अभिन्न भाजपा नेता रामपाल सिंह भी उनके साथ आए। इसके पूर्व हेलीकाफ्टर से सिवनी मालवा पहुंचने पर विधायक गण डा. सीतासरन शर्मा,विजयपाल सिंह, प्रेमशंकर वर्मा,नपा इटारसी अध्यक्ष पंकज चौरे आदि ने उनका स्वागत किया।

WhatsApp Image 2023 08 30 at 6.56.01 PM

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्षेत्र वासियों के सुझाव पर चांदगढ़ कुटी में मंगल भवन बनाए जाने के लिए 25 लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्रामवासियों से भी मिले। लाड़ली बहनाओं ने शिवराज सिंह चौहान को भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर राखियां बांधीं। लाडली बहनें अपने बीच शिवराज सिंह को पाकर बहुत खुश हो गईं। बहनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी और श्रीफल देकर शुभाशीष भी दिया। लाड़ली बहनाओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से कहा कि आपने लाड़ली बहना योजना शुरू कर बहनों का सम्मान बढ़ाया है।

WhatsApp Image 2023 08 30 at 7.07.00 PM

इससे हमारी छोटी-छोटी सभी तरह की आवश्यकताओं की पूर्ति समय पर हो रही है। तीज त्यौहार सहित अनेक शुभ कार्यों में लाड़ली बहना की राशि उपयोग में आ रही है। इस अवसर लाड़ली बहनों में कंचन कीर, अनीषा बाई, कविता बाई, संगीता बाई कौशल्या कीर और कांताबाई आदि लाड़ली बहनें शामिल थीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों से मुलाकात करते हुए उनसे कुशल क्षेम पूछी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से छूटे हुए हितग्राहियों का सर्वे किया जाएगा। जरूरत मंदों को आवास सहायता देने के लिए सीएम जन आवास योजना प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन को छूटे हुए सभी पात्र हितग्राहियों का सर्वे करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, सोहागपुर विधायक श्री विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा, सहित क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधि और नागरिक भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके पूर्व स्वामी षडमुखानंदपुरी महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी उपस्थित थीं।

WhatsApp Image 2023 08 30 at 6.56.00 PM WhatsApp Image 2023 08 30 at 6.56.00 PM 1 WhatsApp Image 2023 08 30 at 6.57.03 PM