On Set of KBC : अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठी काजोल को झूठी क्यों कहा!

'सलाम वैंकी' फिल्म के प्रमोशन पर रेवती के साथ आई थी काजोल!

836

On Set of KBC : अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठी काजोल को झूठी क्यों कहा!

Mumbai : अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) में सोमवार को एक्ट्रेस काजोल और डायरेक्टर रेवती अपनी आने वाली फिल्म ‘सलाम वेंकी’ का प्रमोशन करने आए। जब ये दोनों आए अमिताभ ‘केबीसी जूनियर’ के प्रतियोगियों के साथ खेल रहे थे। इस दौरान हमेशा की तरह काजोल ने खूब मजाक की।
इस दौरान अमिताभ बच्चन ने काजोल और रेवती को हॉट सीट पर बिठाया और ढेर सारे सवाल किए और मजेदार बातें भी की। ‘केबीसी जूनियर’ में सवाल-जवाब के दौरान अमिताभ बच्चन ने सबके सामने काजोल को झूठी बताया। ‘केबीसी जूनियर’ का सबसे मजेदार पल वह था जब एक लड़के ने काजोल से पूछा कि क्या वह अब अमिताभ बच्चन से उतनी ही डरती हैं जितनी 2001 की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में डरती थीं? काजोल ने जवाब दिया ‘मैं बहुत डरती हूं इनसे’ इस पर अमिताभ बच्चन तुरंत कहते हैं ‘झूठ बोलना इनको आता है बहुत अच्छी तरह।’ शो में यह बात सुन सभी ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।
एक बच्चे ने काजोल से पूछा कि क्या वह एक सख्त मां हैं? जबकि, एक अन्य कंटेस्टेंट ने उनसे पूछा कि क्या उनकी मां अभिनेत्री तनुजा बचपन में उन्हें डांटती थीं? एक लड़की ने काजोल से यह भी पूछा कि अगर वह सुपरहीरो होती तो उनके पास कौन सी सुपर पावर होती। एक अन्य बच्चे ने उससे पूछा कि क्या उन्होंने कभी किसी से आगे ऐसा कुछ ऐसा कहा है जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था?