

On Social Media:हो सके तो मुस्कुराहट बांटिये, रिश्तों में कुछ सरसराहट बांटिये
सोशल मीडिया पर एक बहुत सुन्दर सन्देश देता राजकपूर साहब के गाने पर डांस शेयर हो रहा है ,सुन कर आनंद आएगा .आप भी देखिये इस संदेशात्मक गीत और डांस को –
हो सके तो मुस्कुराहट बांटिये
रिश्तों में कुछ सरसराहट बांटिये !
नीरस सी हो चली है ज़िन्दगी बहुत,
थोड़ी सी इसमें शरारत बांटिये !
सब यूँ ही भाग रहे हैं परछाइयों के पीछे,
अब सुकून की कोई इबादत बांटिये !
ज़िन्दगी यूँ ही न बीत जाये गिले शिकवों मे
बेचैनियों को कुछ तो राहत बांटिये..
Video Player
00:00
00:00