On Social Media:हो सके तो मुस्कुराहट बांटिये, रिश्तों में कुछ सरसराहट बांटिये

1127

On Social Media:हो सके तो मुस्कुराहट बांटिये, रिश्तों में कुछ सरसराहट बांटिये

सोशल मीडिया पर एक बहुत सुन्दर सन्देश देता राजकपूर साहब के गाने पर डांस  शेयर हो रहा है ,सुन कर  आनंद आएगा .आप भी देखिये इस संदेशात्मक गीत और डांस को –

हो सके तो मुस्कुराहट बांटिये
रिश्तों में कुछ सरसराहट बांटिये !💝

💖 नीरस सी हो चली है ज़िन्दगी बहुत,
थोड़ी सी इसमें शरारत बांटिये ! 💝

💖 सब यूँ ही भाग रहे हैं परछाइयों के पीछे,
अब सुकून की कोई इबादत बांटिये ! 💝

💖 ज़िन्दगी यूँ ही न बीत जाये गिले शिकवों मे
बेचैनियों को कुछ तो राहत बांटिये..

Precious Life का विकेट सस्ते में आउट ना हो-इसके लिए ये मन्त्र जरुर सुनिए ,डॉक्टर नरेश त्रेहान चेयरमैन मेदान्ता हॉस्पिटल से प्रसारित वीडियो