हवाला की शंका में पुलिस ने पिता पुत्र दुकानदारों से 21 लाख रुपए से अधिक राशि पकड़ी!

1488

हवाला की शंका में पुलिस ने पिता पुत्र दुकानदारों से 21 लाख रुपए से अधिक राशि पकड़ी!

Ratlam : मुखबिर से मिली सूचना पर शहर के शहरसराय स्थित सांवलिया ट्रेडर्स पर माणकचौक थाना प्रभारी प्रीती कटारा और टीम ने दबिश दी, जहां दुकानदार पुरषोत्तम, संजय मोठियानी से 21 लाख 88 हजार 929 रुपए जप्त किए, राशि के बारे में पूछने पर वह कोई दस्तावेज नहीं बता सके।

माणकचौक थाना प्रभारी प्रीती कटारे ने सीएसपी अभिनव वारंगे को मामले की सूचना दी तब वह थाने पहुंचे उनके द्वारा भी इतनी बढ़ी राशि के बारे में व्यवसायी पिता पुत्र से पूछताछ की जिसके बारे में न तो वह कोई दस्तावेज दे सके न ही कोई जानकारी,पुलिस राशि जप्त कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी
विधानसभा चुनाव को देखते हुए जुआ सट्टा के मामले को लेकर पुलिस सतर्क हैं ऐसे में पुलिस को मिली सूचना के आधार पर शहरसराय स्थित सांवलिया ट्रेडर्स पर कार्रवाई की तो यह राशि मिलने पर दुकान संचालक जवाब नहीं दे सके और टालमटोल कर रहे थे इन पर 102 में कार्रवाई करते हुए राशि जप्त की गई हैं।
सीएसपी अभिनव वारंगे

देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं सीएसपी