चोरी की शंका में युवक को मरते दम तक पीटा, आँखें फोड़ी, जुबान काटी, क्रूरता की पराकाष्ठा

मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान - उमरिया SP को किया तलब

739
MP News

वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

भोपाल। MP के उमरिया जिले के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली और दिल दहला देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां चोरी के शक मात्र में एक युवक को एक साथ दर्ज़न भर आरोपियों ने बांधकर बेरहमी से पीटा और जान ले ली।

यही नहीं, आरोपियों ने युवक को सजा देने के मामले में क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। मारपीट के साथ ही उस युवक की एक आंख फोड़ दी, उसका एक हाथ भी तोड़ दिया और इसके बाद युवक की जुबान तक काटकर फेंक दी।
दर्द से कराहते युवती लक्ष्मी कुशवाहा की मौत हो गई।

घटना उमरिया जिले के मानपुर थानाक्षेत्र के दुलहरा गांव की बताई है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मी कुशवाहा नाम के युवक को चोरी की सच्चाई का पता लगाने के लिये आरोपियों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का मामला दर्जकर करीब एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गंभीर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेंद्र कुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक, उमरिया से एक माह में तथ्यात्मक जवाब मांगा हैं।