सैयदना साहब के आगमन पर समाजसेवी मदन सोनी ने बाहर से आए आगंतुकों के लिए की आवास की व्यवस्था!

1055

सैयदना साहब के आगमन पर समाजसेवी मदन सोनी ने बाहर से आए आगंतुकों के लिए की आवास की व्यवस्था!

Ratlam : दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन के रतलाम आगमन पर उनका इसतेकबाल करने प्रदेश सहित अन्य राज्यों से धर्मावलंबियों का आना जारी है।

शहर में हर तरफ रौनक है, जगह जगह धर्मगुरु के बेनर होर्डिंग लगे हैं। शहर में मेला सा वातावरण है। धर्मगुरु डॉ सैयदना के आगमन को लेकर समाजसेवी मदन सोनी ने बोहरा समाज के बाहर से आए धर्मावलंबियों के लिए ठहरने के माकूल इंतजाम किए हैं।

मदन सोनी बताते हैं कि मेरे द्वारा बोहरा समाज के धर्मगुरु के दर्शन करने बाहर से आए सभी लोगों की आवासीय व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी। बता दें कि मदन सोनी द्वारा शहर की होटलों में समाजजनों के लिए माकूल इंतजाम किए हैं।

समाजसेवी मदन सोनी ने अपने मोबाइल नंबर भी जारी करते हुए कहा कि बोहरा समाज के बाहर से आए आगंतुक मेरे मोबाइल 9827308652 नंबर पर कॉल कर ठहरने संबंधित इंतजाम करा सकते हैं।