भाजपा जिलाध्यक्ष की शिकायत पर जिला प्रशासन ने किए दो स्थानीय टीवी न्यूज चैनल लॉक,पत्रकार हुए आक्रोशित,

मिले कलेक्टर से दो घण्टे बाद किए दफ्तर अनलॉक

942

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा की शिकायत को लेकर जिला प्रशासन ने आननफानन
कार्यवाहीं करते हुए शहर के दो लोकल टीवी न्यूज चैनल अम्बर टाइम्स और डिजीयाना नेटवर्क के दफ्तरों को सील कर दिया।प्रशासन की इस कार्यवाहीं की खबर पत्रकारों को लगी तो वह आक्रोशित हो गए।
मामले को लेकर प्रेस क्लब द्वारा जिला प्रशासन को घटना के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया।पत्रकारों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने दो घण्टे बाद दोनों कार्यालयों पर लगाई गई सील हटा दी।
इस संदर्भ में रतलाम प्रेस क्लब ने एक आपात बैठक कर घटना की निन्दा करते हुए इस मामले को उच्च स्तर पर उठाने का निर्णय लिया है।बता दें कि भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी कि अम्बर टाइम्स और डिजीयाना नेटवर्क दोनों लोकल चैनल कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट के रिश्तेदारों के है,इसलिए इनके द्वारा समाचार प्रदर्शित करने में पक्षपात किया जा रहा है।
संदर्भ में जिला प्रशासन ने दोनों टीवी चैनलों के प्रबन्धन को बारह घण्टे में जवाब देने का नोटिस दिया था।नोटिस में चैनल संचालकों से न्यूज चैनल संचालन के लायसेंस,न्यूज चैनल संचालन के भवन की निर्माण अनुमति और व्यावसायिक उपयोग की अनुमति,न्यूज चैनल संचालन हेतु विभिन्न विभागों से प्राप्त की गई अनुमतियां और पिछले एक सप्ताह में प्रसारित किए गए कार्यक्रमों की लाग बुक और सीडी की मांग के साथ ही चैनल संचालकों को सोमवार दोपहर दो बजे के पहले इस नोटिस का जवाब देने को कहा गया था।
संदर्भ में कल दोपहर को एसडीएम संजीव पाण्डे के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम दोनों चैनलों के कार्यालयों पर पहुंची और दोनों ही चैनलों के दफ्तरों को सील कर दिया गया।टीवी चैनल्स के दफ्तरों को सील किए जाने की जानकारी जैसे ही अन्य पत्रकारों को मिली,बडी संख्या में पत्रकार भी मौके पर पहुंच गए।
क्या कहते हैं चेनल संचालक
अम्बर नेटवर्क के संचालक योगेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि प्रशासन को नोटिस का जवाब समयसीमा के भीतर दे दिया गया था।अम्बर नेटवर्क ने कार्यक्रमों के प्रसारण में किसी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं किया है।जाट का कहना था कि जिला प्रशासन ने समाचार माध्यमों पर नजर रखने के लिए एमसीएमसी कमेटी भी बना रखी है और प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी इस समिति के सदस्य के रुप में नामित है।प्रशासन ने पक्षपात का आरोप लगाने से पूर्व एमसीएमसी कमेटी की ना तो कोई बैठक आयोजित की और ना ही कार्यक्रमों का परीक्षण किया। सत्तारुढ दल के दबाव में प्रशासन ने एकतरफा कार्यवाहीं करते हुए चैनल को सील कर दिया।
कार्यवाहीं सत्तारुढ दल के प्रत्याशी को अवैध लाभ पंहुचाने के लिए की गई है।साथ ही डिजीयाना नेटवर्क के राजेन्द्र केलवा ने भी प्रशासन पर सत्तारुढ दल के दबाव में काम करने और सत्तारुढ दल के प्रत्याशी को लाभ पंहुचाने का आरोप लगाया है।
प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन
घटना से आक्रोशित रतलाम प्रेस क्लब के सदस्यों ने अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी के नेतृत्व में कलेक्टोरेट पंहुचकर इस एकतरफा कार्यवाही के विरोध में कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी को ज्ञापन दिया।कलेक्टर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान टीवी चैनलों के कंट्रोल रुम खोले जाने पर सहमति जताई।कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद प्रेस क्लब की एक आपात बैठक प्रेस क्लब भवन पर आयोजित की गई।
प्रेस क्लब ने घटना की निन्दा करते हुए निन्दा प्रस्ताव पारित किया।तथा प्रशासन की कार्यवाहीं के विरोध में राज्य निर्वाचन आयोग,राज्यपाल और राष्ट्रपति को शिकायत करने का निर्णय लिया गया।