Training Given In CPR Method: DGP के निर्देश पर जिला पुलिस बल को CPR पद्धति का दिया प्रशिक्षण

436
Training Given In CPR Method:

Training Given In CPR Method: DGP के निर्देश पर जिला पुलिस बल को CPR पद्धति का दिया प्रशिक्षण

रतलाम : जिले के सभी थानों के पुलिस बल को सीपीआर (कार्डियो पल्‍मोनरी रिससीटेशन संबंधीत जागरूकता) प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देशानुसार जिला रतलाम में पुलिस महानिरीक्षक/उपमहानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम सुशांत कुमार सक्सेना के निर्देशन पर एसपी अभिषेक तिवारी एवं एएसपी सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज तथा जिले के समस्त थानों में सीपीआर संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।

e5f921d4 e5ed 40de 927f c6ac060a1b09

प्रशिक्षण में पुलिस के अन्य अधिकारी सीएसपी हेमंत चौहान,एसडीओपी रतलाम संदीप निगवाल,रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कुँवर सहीत 4 सौ 75 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया।

Training Given In CPR Method:

 

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल के अधिकारीयों/कर्मचारीयों को जो किसी भी घटना में First Responders होते हैं,उन्हें किसी भी घायल व्यक्ति जिसे कार्डियक अरेस्ट या श्वसन अवरोध जैसी शिकायत हो उसकी प्राथमिक तौर पर सीपीआर पद्धति की मदद से जान बचाई जा सकती हैं। कार्डियक अरेस्ट या सांस ना ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में जान बचाने के लिए सीपीआर एक बहुत महत्वपूर्ण तरीका हैं। किसी भी सामान्य व्यक्ति द्वारा जो की उक्त पद्धति जानता हो उसके द्वारा इसका प्राथमिक तौर पर प्रयोग कर जरुरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती हैं।

सीपीआर प्रशिक्षण के दौरान शासकीय मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.जितेन्द्र गुप्ता,अधीक्षक डॉ प्रदीप मिश्रा,डॉ.शैलेन्द्र डावर,(HOD & प्राध्यापक),डॉ.रंजिता एसके डावर,(सहा.प्राध्यापक), डॉ. सचिन कुम्भारे (सहा.प्राध्यापक),डॉ.योगेश तिलकर (सहा.प्राध्यापक), डॉ.उत्सव शर्मा (सहा.प्राध्यापक), डॉ.राहुल मेडा (सहा.प्राध्यापक), डॉ.दीपक गुप्ता(सहा.प्राध्यापक), डॉ.राधिका खरे (सीनियर रेसिडेन्ट)आदि उपस्थित थे।
जिनके द्वारा सीपीआर की बारिकियों से पुलिस बल को अवगत कराया गया।