CM के निर्देश पर जिलों में पुलिस बैंड दल बनाने की कवायद शुरू,PHQ ने SP’s से मांगी जानकारी

इच्छुक पुलिसकर्मी और अफसरों के नाम बुलाए

477

 

CM के निर्देश पर जिलों में पुलिस बैंड दल बनाने की कवायद शुरू,PHQ ने SP’s से मांगी जानकारी

 

भोपाल:जिला पुलिस और एसएएफ में बैंड दल में शामिल होने के इच्छुक पुलिसकर्मियों और अफसरों की पुलिस मुख्यालय को तलाश है। हर जिले से इन्हें तलाशा जा रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के पालन के लिए पुलिस मुख्यालय एक्टिव हो गया है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि हर जिले में पुलिस बैंड दल बनाया जाए। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने अपनी कवायद शुरू कर दी है।

जिले में बैंड टीम बनाने का जिम्मा डीआईजी एसएएफ को दिया गया है। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में लिखा है कि वे अपने-अपने जिले में ऐसे पुलिसकर्मियों और अफसरों के नाम बताए जो पुलिस बैंड दल में शामिल होने के इच्छुक हो। इनकी लिस्ट तैयार करने के साथ ही इनसे इस दल में शामिल होने की स्वीकृति भी ली जाए।

जिलों से इनकी स्वीकृति आने के बाद बैंड दल कैसे तैयार किया जाना है। इस पर विचार किया जाएगा, इसके लिए सामना की भी खरीदारी की जाएगी। सीएम के निर्देश के बाद डीजीपी भी चाहते हैं कि प्रदेश के हर जिले में जल्द से जल्द बैंड टीम का गठन कर दिया जाए और इसकी ट्रैनिंग शुरू करवाई जाए। ट्रैनिंग कैसे दी जाए इसका खाका भी जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा।