DM के निर्देश पर अधिकारियों ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण! 

462

DM के निर्देश पर अधिकारियों ने किया आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण! 

 

Ratlam : DM भास्कर लाक्षाकार के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने मैदानी अमले में कसावट लाने एवं विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों की शतप्रतिशत उपलब्धि हेतु एकीकृत बाल विकास परियोजना सैलाना के आंगनवाड़ी केन्द्र बागरियों की खेड़ी, आंगनवाड़ी केन्द्र केदारगढ़, आंगनवाड़ी केन्द्र भेरूघाटा, आंगनवाड़ी केन्द्र आमलियापाड़ा बीड, आंगनवाड़ी केन्द्र सकरावदा क्रमांक-1,आंगनवाड़ी केन्द्र सकरावदा क्रमांक-2 का आकस्मिक निरीक्षण किया।

IMG 20231208 WA0072

निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति, नाश्ता एवं भोजन प्रदाय की स्थिति, वजन अभियान एवं विभागीय योजनाओं जैसे- लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा टीएचआर प्रदाय की स्थिति एवं अन्य योजनाओं की प्रगति की केन्द्रवार समीक्षा एवं अवलोकन किया। जिन केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही पाई गई एवं जिन केन्द्रों में नाश्ता एवं भोजन वितरण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया।