मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर| जिले में हुई बिन मौसम बरसात एवं ओलावृष्टि के कारण जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। उसके सर्वे के लिए कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने जिले के सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को सख्त निर्देश प्रदान किए हैं कि वे सर्वे दल बनाकर फसल नुकसानी सर्वे का कार्य पूर्ण कराएं।
जिले के मंदसौर, गरोठ, मल्हारगढ़, सीतामऊ, सुवासरा सहित सभी एसडीएम तहसीलदारों के द्वारा सर्वे दल बना दिए गए हैं।
मल्हारगढ़ विधायक एवं वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से नुकसानी सर्वे आंकलन के निर्देश कलेक्टर को दिये हैं।
श्री देवड़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को भरोसा दिया है कि शिवराज सरकार हर विपदा में किसानों के साथ है। प्राकृतिक आपदा में राहत दिलाने में पीछे नहीं रहेगी।
आपने कलेक्टर श्री गौतमसिंह से फ़ोन पर चर्चा कर तत्काल सर्वे कराकर अवगत कराने का कहा है।
जिला प्रशासन द्वारा गठित सभी सर्वे दल 10 मार्च को प्रातः से ही खेतों में जाकर फसल नुकसानी सर्वे का कार्य प्रारंभ करेंगे।
इसके साथ ही जिन गांव में बरसात एवं ओलावृष्टि से फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है। वहां पर खुद एसडीएम, तहसीलदार जाएंगे तथा सर्वे का कार्य करेंगे। सर्वे करने के पश्चात रिपोर्ट तुरंत कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।
जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उसका प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया जाएगा। जिससे किसानों को तुरंत राहत राशि प्राप्त हो सके।