आखिरी दिन नेताओं ने प्रचार में झोंकी ताकत, आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार
भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में शनिवार को भाजपा-कांग्रेस, सहित अन्य प्रमुख राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार में जमकर ताकत झोंकी। आठ लोकसभा क्षेत्रों में आखिरी दिन जमकर चुनावी सभाएं, रैलियां, रोड शो हुए और लाउडस्पीकर लगे वाहनों से चुनावी भोपुओं का शोर सबसे तेज रहा। शनिवार की शाम छह बजे चौथे चरण का चुनावी शोर थम जाएगा। अन्य लोकसभा क्षेत्रों के नेताओं, मतदाताओं को वहां से बाहर किया जाएगा। रैलियों,सभा और रोड शो पर शाम को विराम लग जाएगा।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगौन और खंडवा लोकसभा सीटों पर तेरह मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच मतदान होगा। इसके लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। सभी लोकसभा क्षेत्रों में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों और प्रमुख नेताओं ने चुनावी सभाएं लेकर अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने का आमजनता से आव्हान किया। यहां आज शाम छह बजे चुनावी शोर थम जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार मतदाताओं के घर-घर जाकर दस्तक देंगे।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में इंदौर को छोड़ कर शेष सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस-भाजपा समेत अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के रुप में कुल 74 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने तेरह मई को ईवीएम के जरिए मतदान होगा।
इंदौर में कांग्रेस से सर्वाधिक उम्मीदवार पर कांग्रेस से कोई नहीं-
इंदौर में सर्वाधिक 14 उम्मीदवार मैदान में है। यहां कांग्रेस उम्मीदवार आशीष बम पहले ही अपना नामांकन पत्र वापस ले चुके है और यहां अब भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने अब कोई सशक्त उम्मीदवार मैदान में नहीं है। कांग्रेस यहां नोटा को मतदान करने की अपील मतदाताओं से कर रही है। भाजपा यहां अपने उम्मीदवार को जिताने भरपूर जतन कर रही है तो वहीं कांग्रेस भाजपा के उम्मीदवार के वोट काटने के लिए नोटा का बटन दबाने का आव्हान मतदाताओं से कर रही है। इंदौर के बाद रतलाम में 12, खंडवा में 11, उज्जैन में नौ, देवास और मंदसौर में आठ-आठ तथा धार में केवल सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।