
भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस भी देगी 18 से 20 जुलाई के बीच मांडू में अपने विधायकों को प्रशिक्षण, राहुल गांधी, खड़गे भी वर्चुअली देंगे टिप्स
भोपाल. भाजपा की तर्ज पर अब प्रदेश कांग्रेस भी अपने विधायकों को प्रशिक्षण देने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने यह कार्यक्रम तय किया है। तीन दिन तक धार जिले के मांडू में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। इसमें लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी वर्चुअली जुड सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने भाजपा ने अपने विधायकों और सांसदों को पचमढ़ी में प्रशिक्षण दिया था।
कांग्रेस अपने विधायकों को 18 से 20 जुलाई के बीच तीन दिनों तक प्रशिक्षण शिविर कराएगी, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता शामिल होकर विधायकों को ट्रैनिंग देंगे। पर्यटक स्थल मांडू में होने वाले 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 9 सत्र आयोजित होंगे, जिसमें विधायकों को जरूरी टिप्स दिए जाएंगे। इन सत्रों में क्या-क्या बताया जाएगा, इस पर दो-तीन दिनों में तय हो जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने विधायकों को बयान देने में सावधानी बरतने की भी सीख इस शिविर में देगी। इसमें दूसरे प्रदेश के सीनियर लीडर भी इस शिविर में आकर अपने टिप्स विधायकों को देंगे।
दरअसल हाल ही में अशोकनगर में हुए प्रशिक्षण में कांग्रेस के दो विधायकों ने ऐसे बयान दिए थे, जिनसे कांग्रेस यहां पर घिर गई थी। इसमें ग्वालियर ग्रामीण के विधायक साहब सिंह गुर्जर ने संघ पर विवादास्पद बयान दे दिया था, वहीं एक अन्य विधायक फूल सिंह बैरया ने भी तीखा बयान दिया था। इसके अलावा विधानसभा में किस तरह से सरकार को घेरना चाहिए, यह भी इस शिविर में विधायकों को बताया जा सकता है। पार्टी की विचारधारा, पार्टी के नेताओं का बलिदान और कांग्रेस का इतिहास भी इस प्रशिक्षण शिविर में बताया जाएगा।




