महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, हजारों ने किये दर्शन – हजारों लगे कतारों में 

290

महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, हजारों ने किये दर्शन – हजारों लगे कतारों में 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । महाशिवरात्रि पर्व पर नगर व जिले के शिव मंदिरों शिवालयों में प्रातः से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।

IMG 20250226 WA0193

अद्वितीय अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में ही पट खुल गये और पूजा अर्चना जलाभिषेक का क्रम चालू होगया ।

IMG 20250226 WA0189

मुख्य पुजारी पंडित कैलाश चंद्र भट्ट , पंडित सुरेंद्र आचार्य पंडित राकेश भट्ट ने विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण के बीच आरती पूजन कराई ।

IMG 20250226 WA0190

महाशिवरात्रि पर मंदिर गर्भगृह में प्रवेश रोका गया हजारों महिलाओं पुरुषों ने कतारबद्ध होकर पशुपतिनाथ विग्रह के श्रृंगारित प्रतिमा दर्शन किए । दर्शनार्थियों की कतारें दोनों ओर लगी हुई है और मंदिर प्रबंधन समिति पुलिस प्रशासन व्यवस्था को नियंत्रित कर सुचारू चलाने में जुटे हुए हैं ।

मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है ।

नगर के अमलेश्वर महादेव मंदिर में दोपहर एक बजे पंडित सौरभ शर्मा माध्यम से श्री त्रिदेव पाटीदार ट्रस्ट अध्यक्ष पंडित गोपाल गुरु , सचिव श्री दिलीप शर्मा नीरज निमे विक्रम विद्यार्थी खूबचंद शर्मा मुकेश काला सुरेंद्र सिंह सिसोदिया डॉ घनश्याम बटवाल शरद चंद्र पारीक अशोक झेलावत कुलदीप सिंह सिसोदिया आदि ने मंत्रोच्चार के साथ सामुहिक अभिषेक किया ।

IMG 20250226 WA0188

गोपाल कृष्ण गौशाला स्थित श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर में पंडित श्याम पंड्या पंडित पुरषोत्तम शर्मा ने रुद्राभिषेक कराया । जगदीश चौधरी संजय लोढ़ा मोहन लाल माहेश्वरी राजेंद्र सेठिया डॉ घनश्याम बटवाल अजित जैन राजेंद्र पामेचा , ललित बटवाल शांतिलाल पालीवाल मधु भाई अग्रवाल मामाजी विजय गुर्जर

आदि ने सहभागिता की । सामुहिक आरती की गई ।

श्रद्धालुओं ने फरियाली खिचड़ी और पेड़े का प्रसाद वितरित किया ।

कामधेनु सेवा समिति माध्यम से पशुपतिनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं के लिये सामुहिक प्रसादी वितरित किया गया । राजेश पाठक दिनेश नागर चेतन जोशी कृष्ण कांत व्यास विधायक विपिन जैन विश्वास दुबे निर्विकार रातड़िया एवं स्वयंसेवकों ने सेवा प्रदान की ।

स्वामी श्री मणि महेश चैतन्य महाराज सांसद सुधीर गुप्ता धर्मसेवी प्रहलाद काबरा सहित बड़ी संख्या में दर्शन हेतु पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे ।

सोमयज्ञ अनुष्ठान के प्रथन निमंत्रण पशुपतिनाथ महादेव को समर्पित किया गया ।

जिले के धर्मराजेश्वर में भी दर्शनों के लिये कतारे लगी रही पुलिस को व्यवस्था संभालना पड़ी ।

गान्धी चौराहा स्थित विश्वपति शिवालय में पंडित दिलीप दुबे ने भगवान शिव प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया । भजन कीर्तन होता रहा और माताएं बहने दर्शन करती रही ।

शहर किला रोड स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर , अभिनंदन नगर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर , द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव मंदिर , भूतेश्वर महादेव मंदिर ऋषियानंद आश्रम चैतन्य आश्रम गजेन्द्र घाट नीलकंठ महादेव मंदिर तलाई वाले बालाजी मंदिर बस स्टैंड शिव मंदिर समेत सभी मंदिरों में जलाभिषेक पूजन अर्चन आरती कार्यक्रम हुए ।

सभी स्थानों पर अलग अलग क्षेत्र के श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा ।

रात्रि जागरण भेज कीर्तन क्रम जारी है ।