आरएसएस शताब्दी वर्ष पर मंदसौर में स्वयं सेवकों का प्रभावी पथ संचलन, स्थान स्थान पर उत्साह पूर्वक स्वागत हुआ

684

आरएसएस शताब्दी वर्ष पर मंदसौर में स्वयं सेवकों का प्रभावी पथ संचलन, स्थान स्थान पर उत्साह पूर्वक स्वागत हुआ

डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। अंग्रेजों ने देश की शिक्षा और संस्कृति को बदलने का काम किया, आक्रांताओं ने धार्मिक स्थानों पर विध्वंस किया और देश पर शासन किया इन सबके बीच तत्कालीन स्वतंत्रता आंदोलन में सभी वर्ग के नागरिकों ने संघर्ष जारी रखा और आज़ादी मिली इन सबके बीच 1925 में डॉ हेडगेवार ने राष्ट्र विचार को लेकर संगठन की स्थापना कर दिशा प्रदान की, लोकमान्य तिलक ने डॉ हेडगेवार को बंगाल भेजा ताकि संघर्ष में कैसे आगे बढ़ना होगा ओर 1947 में अंग्रेज भागे और देश स्वतंत्र हुआ, राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने भूमिका निभाई और हर स्तर पर सहयोग किया।

यह उद्बोधन संघ मालवा प्रांत कार्यवाह श्री विनित लक्ष्मण नवाथे ने दिया। आप मंदसौर नगर में स्वयं सेवकों के पथ संचलन के पूर्व संबोधित कर रहे थे।

उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नवाथे ने कहा कि आज मंदसौर नगर और जिला ही नहीं चहूंओर संघ का स्वागत किया जा रहा है पर यह पर्याप्त नहीं है अभी संघ की स्वीकार्यता बाकी है और इस पर मिलकर, जाति मतभेद ऊंच नीच को हटा कर काम करने की आवश्यकता है। सन 60 के दशक में संघ पर प्रतिबंध लगाए गए फिर आपातकाल में प्रहार किए गए पर संघ विचार प्रबल होकर सामाजिक समरसता के साथ उभर कर आया, चुनौतियां आई पर पथ से हटे नहीं।

श्री नवाथे ने अपने 40 मिनिट के संबोधन में राम कृष्ण के चरित को उद्धृत करते हुए कहा कि धर्म और राष्ट्र की रक्षा करने ही अवतार लिए ओर सच्चे उदाहरण बनकर संघर्ष करते हुए आसुरी शक्तियों को नष्ट किया था यह वर्तमान संदर्भों में भी देशवासियों को समझना होगा।

सम्मान से स्वाभिमान से राष्ट्र निर्माण कार्यों में जुटे रहेंगे तो राष्ट्र वैभव को पुनर्स्थापित करने में सक्षम होंगे।

श्री नवाथे ने सभी वर्ग को आव्हान किया कि भारत माता के लिए हर आयु वर्ग के साथ मातृशक्ति को भी पीछे नहीं रहना चाहिए।

WhatsApp Image 2025 10 05 at 15.58.23 1

समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आशीष पी भट्ट ने की।

मंच पर वरिष्ठ अभिभाषक संघ जिला कार्यवाह श्री दशरथ सिंह झाला, नगर कार्यवाह लोटस वैली स्कूल डायरेक्टर श्री विकास आचार्य उपस्थित रहे।

आभार श्री आचार्य ने व्यक्त किया।

इसके पूर्व सामूहिक रूप से संघ प्रार्थना की गई।

WhatsApp Image 2025 10 05 at 15.58.24

उल्लेखनीय है कि संघ के 100 वर्ष होने पर शताब्दी वर्ष में कार्यक्रम की श्रृंखला में गतिविधियां जारी है और इस कड़ी में मंदसौर नगर में स्वयं सेवकों का पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गो पर निकाला गया। मंदसौर से संघ की गतिविधियों को 1938 में शुरू किया गया था जो आज ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच गया है।

पथ संचलन का स्वागत

रविवार को निकले पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ वापस गांधी चौराहा पर पहुंचा।

स्थान स्थान पर विभिन्न संस्थाओं संगठनों सामाजिक समरसता और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया। मातृशक्ति ने महिलाओं युवतियों ने स्वयं सेवकों के स्वागत सम्मान में आरती उतार कर शुभकामनाएं दी । कोई ढाई घंटे से अधिक स्वयं सेवकों ने पथ संचलन में शामिल होकर अनुशासन का परिचय दिया। पूर्ण गणवेश में कतारबद्ध होकर संघ जयघोष बैंड के साथ कदमताल करते हुए हाथों में दण्ड लेकर चल रहे थे। संचलन ने अच्छी और प्रभावी छाप छोड़ी।
युवाओं, बुजुर्गों, श्रमिकों, किसानों, उद्योगपतियों, व्यापारियों के साथ मुस्लिम समाज बंधुओं ने भी स्वयं सेवकों के पथ संचलन का स्वागत सम्मान किया और पुष्प वर्षा की।

WhatsApp Image 2025 10 05 at 15.58.34

पीढ़ियों के प्रतिनिधि हुए शामिल

संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष पर नगर एकत्रीकरण के अवसर पर विशेष दृश्य दिखाई दिए जब श्री सूरजमल गर्ग चाचा जी के साथ उनकी तीन पीढ़ी प्रतिनिधि गणवेश में उपस्थित रहे। राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर स्वयं उनके पुत्र राजेश गुर्जर पौत्र लक्ष्य गुर्जर शामिल हुए तो पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया उनके पुत्र डॉ भानू प्रताप सिंह सिसोदिया पौत्र नव्य प्रताप सिंह सिसोदिया ने भी सहभागिता की।

ऐसे अनेक परिवारों के तीन पीढ़ियों के प्रतिनिधि एकत्रीकरण ओर पथ संचलन में शामिल हुए और संघ के प्रति निष्ठा और अनुशासन तथा विश्वास प्रतिपादित किया। संघ तृतीय वर्ष दीक्षित ललित बटवाल ने गौशाला स्थित मेडिकल संस्थान पर डॉ घनश्याम बटवाल, ऋषभ बटवाल, मधु सिंधी, महेश नितिन गोपाल साथ पथ संचलन का स्वागत किया।

WhatsApp Image 2025 10 05 at 15.59.52

वयोवृद्ध स्वयं सेवक श्री सिसोदिया, सांसद सुधीर गुप्ता, कमल कोठारी, पूर्व गृहमंत्री कैलाश चावला, पूर्व न्यायमूर्ति जी डी सक्सेना, उद्योगपति बलजीत सिंह नारंग, प्रदीप कीमती, पूर्व प्राचार्य डॉ बी आर नलवाया, शुभम सोसायटी डायरेक्टर पी एस सिसोदिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधक श्री राजेश व्यास, कृष्णा साख सहकारी बैंक डायरेक्टर अमरलाल जूनवाल, सकल जैन, समाज अध्यक्ष जय कुमार बड़जात्या, सचिव मनीष सेठी, विश्व हिंदू परिषद पूर्व अध्यक्ष कारुलाल सोनी, योग गुरु सुरेन्द्र जैन, सार्थक संस्था अध्यक्ष श्रीमती डॉ उर्मिला सिंह तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश दीक्षित, सी ऐ दिनेश मूणत, हरजीत सिंह नारंग, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मदनलाल राठौर, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सुराणा, आदित्य सुराणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, सिंधी समाज वासुभाई सेवानी, बृजलाल नैनवानी ब्राह्मण है।

दिलीप शर्मा, चेतन जोशी, कृष्णा व्यास, सुनील पंचारिया, गुरुचरण बग्गा, पूर्व न्यायाधीश आर एस चुंडावत, अष्टमूर्ति दल के प्रद्युम्न शर्मा, ब्रजेश जोशी, राजीव शर्मा, डॉ कमल संगतानी, शरद धीग, दिलीप जैन, वाल्मीकि समाज के जीवन गौसर, पत्रकारों में नरेंद्र धनोतिया, प्रकाश सिसोदिया, लोकेश पालीवाल, प्रीतेश राव, अशोक सोनी, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, श्याम देशमुख, विनोद शर्मा, रामेश्वर धाकड़, श्याम चौधरी, जगदीश चंद्र सेठिया, अरविंद बोथरा, अरविन्द नवले, ज्योति प्रकाश जाजपुरिया, उमेश पारिख, नरेंद्र भावसार, भाजपा जिला महामंत्री शिवराज सिंह घटावदा ,महेश जूनवाल, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार मंडलो,ई कन्हैया लाल सोनगरा, सुशील तरवेचा, सचिन पारिख, इंजीनियर बी एस सिसोदिया, रमेश चंद्र चंद्र, डॉ रविन्द्र पाण्डेय, गायत्री प्रसाद शर्मा, मधुसूदन आर्य, दीपक चौधरी सहित आर्य समाज, वाल्मीकि समाज, कहार भोई समाज व अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने सहभागिता की और उत्साहवर्धन किया।