एक बार फिर उज्जैन शहर का दूषित पानी शिप्रा नदी में मिल गया

675

एक बार फिर उज्जैन शहर का दूषित पानी शिप्रा नदी में मिल गया

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन में मंगलवार शाम तेज बारिश के बाद एक बार फिर शहर का दूषित पानी शिप्रा नदी में मिल गया है। जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है ।

गौरतलब है कि पिछले दिनों भी इस तरह की घटना से शिप्रा दूषित हुई थी।
कल जिस स्थान पर बाबा महाकाल की पालकी का पूजन हुआ, आज उसी स्थान पर दो गंदे नाले फूट पड़े और देखते ही देखते सारा गंदा पानी आकर शिप्रा में मिल गया। इससे मोक्षदायिनी मां शिप्रा फिर से मैली हो गई।यह स्थिति महज आधे घंटे की मूसलाधार बारिश की वजह से हुआ।