ONDC Advisory Board: PM मोदी ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स की 14 सदस्यीय सलाहकार परिषद का गठन किया, MP के वरिष्ठ IAS अधिकारी शामिल
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी प्रशासन ने शुक्रवार को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) की 14 सदस्यीय सलाहकार परिषद का गठन किया है जो उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के अंतर्गत आता है। इस परिषद में MP के वरिष्ठ IAS अधिकारी 1989 बैच के IAS अफसर अनुराग जैन सचिव, सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भी शामिल किया गया है।
*सलाहकार परिषद के सदस्य इस प्रकार हैं:*
नंदन एम. नीलेकणी , इंफोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष।
राम सेवक शर्मा (रिटायर्ड IAS:1978), पूर्व ट्राई अध्यक्ष और CEO, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण।
राजस्थान कैडर के 1989 बैच के रिटायर्ड IAS रोहित कुमार सिंह सदस्य, राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (एनसीडीआरसी) और पूर्व केंद्रीय सचिव, उपभोक्ता मामले।
केरल कैडर के 1989 बैच के अधिकारी राजेश कुमार सिंह रक्षा सचिव मनोनीत।
MP कैडर के 1989 बैच के IAS अफसर अनुराग जैन सचिव, सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय।
भारतीय पुलिस सेवा में 1988 बैच के रिटायर्ड IPS अधिकारी अनिल अग्रवाल सदस्य, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI)।
आदिल ज़ैनुलभाई , अध्यक्ष, क्षमता निर्माण आयोग।
जैक्सय शाह , अध्यक्ष, भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI)
अंजलि बंसल , अवाना कैपिटल की संस्थापक और अध्यक्ष।
अरविंद गुप्ता , सह-संस्थापक और प्रमुख, डिजिटल इंडिया फाउंडेशन।
दिलीप असबे , एमडी और सीईओ, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन इंडिया (NPCI)।
सुरेश सेठी , एमडी और सीईओ, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL)।
प्रवीण खंडेलवाल , महासचिव, अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT)।
कुमार राजगोपालन , सीईओ, रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (RAI)।
बता दे कि ONDC देश में ई-कॉमर्स के कामकाज के तरीके को बदलने के लिए एक तकनीक-आधारित पहल है। इसका उद्देश्य ई-कॉमर्स को तेजी से अपनाना है और भारत में स्टार्टअप्स के विकास को बढ़ावा देना और मजबूत करना है।
बताया गया है कि ONDC भारत में ई-रिटेल पैठ को अपनी अधिकतम क्षमता तक बढ़ाने के अवसर भी प्रदान करता है।