अवैध पिस्टल लेकर जाते हुए 1 आरोपी पकड़ाया

फरार आरोपी भैरुसिंह डाबी और संदीप जाट पर कई संगीन मामले दर्ज

868

अवैध पिस्टल लेकर जाते हुए 1 आरोपी पकड़ाया

Ratlam : पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर सैलाना थाना उप निरीक्षक आरपी.सारस्वत तथा उनकी टीम ने पिपलौदा फन्टे पर आरोपी ऋषिकांत पिता मोहनलाल त्रिवेदी उम्र 32 वर्ष निवासी महालक्ष्मी गली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 देशी पिस्टल जप्त की।पुलिस ने आरोपी से पुछताछ की तो उसने बताया कि यह देशी पिस्टल संदीप जाट निवासी सकरावदा वाले से 15 हजार रुपए में खरीदी थी।पिस्टल संदीप जाट और भैरुसिंह डाबी ने करीब 4 महिने पहले मुझे लाकर बेची थी।

पुलिस ने आरोपी ऋषिकांत त्रिवेदी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 312/2023 धारा 25 आयुद्द अधिनियम के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया।फरार आरोपी भैरुसिंह डाबी व संदीप जाट की गिरफ्तारी के लिए थाने से टीम बनाकर उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं।

पकड़ाए आरोपी
1-ऋषिकांत पिता मोहनलाल त्रिवेदी उम्र 32 साल निवासी महालक्ष्मी गली सैलाना
फरार आरोपी
1-भैरुसिंह पिता बलवंत सिंह ड़ाबी उम्र 28 साल निवासी ग्राम चोराना
2-संदीप पिता बाबुलाल जाट निवासी ग्राम सकरावदा

आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड
आरोपी भैरुसिंह डाबी
3-चोरी के अपराध, 1-नकबजनी,1-धारा 34(2)आबकारी एक्ट का तथा 1-अवैध वसुली का इस प्रकार कुल-6
आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं।
आरोपी संदीप जाट
1-अपहरण एवं बलात्कार के 02 प्रकरण,हत्या का 1 प्रकरण,हत्या के प्रयास के 03 प्रकरण,अवैध वसुली के 02 प्रकरण तथा फोन से गाली गलौच मारपीट के 3 प्रकरण कुल -11 प्रकरण दर्ज हैं।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अय्युब खान,उप निरीक्षक आरपी.सारस्वत,आरक्षक मुकेश मेघवाल,फकीरचंद सोलंकी,संदीप परमार,सतीश परमार की सराहनीय भूमिका रहीं।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
फरार आरोपी भैरुसिंह डाबी व संदीप जाट की गिरफ्तारी के लिए थाने से टीम बनाकर उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं।
अय्यूब खान
थाना प्रभारी सैलाना