1 लाख रुपए की MDMA की तस्करी करते 1 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे!

993

1 लाख रुपए की MDMA की तस्करी करते 1 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे!

Ratlam : थाना दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार डंडोतिया को मुखबिर से मिली सुचना पर एक टीम गठित कर 1 युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 10 ग्राम MDMA ड्रग्स मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम समीर उर्फ उताउल्ला खान (24) जाति पठान पिता रहीम खान निवासी ग्राम खोरिया हैं ।पुलिस ने आरोपी पर अपराध क्रमांक 525/2024 धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

विवेचना के दौरान आरोपी समीर उर्फ उताउल्ला खान ने पकड़ी गई MDMA को राजस्थान प्रतापगढ़ जिले के नौगांवा से सलमान खान से लाकर रतलाम में अधिक दाम पर बेचने हेतु लेकर आना कबूला। आरोपी को नशीला पदार्थ देने वाला आरोपी सलमान खान नोगांवा राजस्थान का रहने वाला हैं जो फरार हैं।

पुलिस ने आरोपी से जो MDMA जप्त की उसका बाजार मूल्य 1 लाख रुपए हैं। इसके साथ ही 1 मोटरसाइकिल एक्सट्रीम RJ 35 SM-3155, 1 आईफोन जप्त किया गया। आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार डंडोतिया, उप-निरीक्षक राजेन्द्र कुमार चौहान, मनीष कुमार ओझा, रवि शर्मा, संदीप कुमावत, जितेन्द्र सिंह शक्तावत, रावजी गणावा की भुमिका रहीं।