श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर में होंगे सवा लाख हनुमान चालीस पाठ!

392

श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर में होंगे सवा लाख हनुमान चालीस पाठ!

Ratlam : शहर के नगर निगम चौराहे पर स्थित श्री मेहंदीकुई बालाजी जन्म कल्याण न्यास एवं नवयुवक मंडल के तत्वावधान में गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत 11 अगस्त को प्रातः 6 से रात्रि 11 बजे तक मंदिर परिसर में सवा लाख हनुमान चालीसा के पाठ होंगे।

न्यास अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, उपाध्यक्ष संजय दलाल, सह सचिव पुनीत भारद्वाज, कोषाध्यक्ष मनीष शर्मा, संरक्षक शैलेंद्र डागा सहित दीपक जोशी, दीपक पटेल, हिम्मत सिंह राजपुरोहित, गोपाल गढ़वाल, जयपाल सिंह चौहान, नरेंद्र देवड़ा, गोपाल मारोठिया, मुकेश शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, विजय शर्मा, बीके माहेश्वरी एवं मंगल सिंह सिसौदिया, विधि सलाहकार प्रकाश मजावदिया ने धर्मप्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक उपस्थित होकर श्री हनुमान चालीसा पाठ का लाभ लेने का आव्हान किया।