One Collector and 3 SP’s Removed: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अलवर जिला कलेक्टर और 3 SP को हटाया

538

One Collector and 3 SP’s Removed: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अलवर जिला कलेक्टर और 3 SP को हटाया

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट

 

नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राजस्थान सरकार ने अलवर जिला कलक्टर और  भिवाड़ी,हनुमानगढ़ और चूरू जिला पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है।

 

राज्य कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव अक्षय गोदारा ने बुधवार शाम को इन अधिकारियों के तबादले कर तत्काल प्रभाव से सभी को तुरंत प्रभाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं ।

 

आदेश के अनुसार अलवर जिला कलक्टर पुखराज सेन को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया हैं। उन्हें अपना कार्यभार उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अलवर को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। आईएएस पुखराज सेन ने विगत 17 मई को अलवर जिला कलक्टर का पदभार संभाला था।

IMG 20231012 WA0018

IMG 20231012 WA0017

इसी तरह भिवाडी,खैरथल-तिज़ारा पुलिस अधीक्षक करण शर्मा को भी तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया हैं। उन्हें अपने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) को तत्काल प्रभाव से कार्यभार सौंपने के लिए निर्देशित किया गया हैं।

 

आईपीएस करण शर्मा ने 12 अगस्त, सुधीर चौधऱी ने 18 फरवरी और राजेश मीणा ने 16 फरवरी को जिला पुलिस अधीक्षक का कार्य़भार संभाला था।