एक बदमाश ने रेकी की, दूसरे ने घर से माल साफ किया

CCTV कैमरे में पूरी हरकत कैद हुई

618

Indore : बाणगंगा थाना क्षेत्र के जगदीश नगर में रहने वाले बिजली कंपनी में काम करने वाले एक युवक के घर में दो बदमाशों ने महज 10 मिनट में सेंध लगा दी। एक बदमाश रेकी करता रहा जबकि दूसरा घर में घुसकर माल पर हाथ साफ कर आया। घर में घुसे बदमाश ने चंद मिनटों में ही 50 हजार नकदी सहित लाखों रुपए सोने चांदी के जेवर घर में से चुराए और भाग निकले।

पुलिस के अनुसार फरियादी ध्रुव पाल सिंह शक्तावत निवासी जगदीश नगर की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। वह पोलो ग्राउंड एमपीईबी में काम करता है। गुरुवार को वह परिवार के साथ ससुराल गया था। उसे चोरी की जानकारी मिली। पुलिस ने मामले की तफ्तीश की तो वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है। आधी रात को दो बदमाश चोरी के इरादे से पहुंचे। एक बदमाश टावर से अंदर घुसा वहीं दूसरा बदमाश सामने खाली प्लॉट पर रेकी करता रहा।

इसी तरह पलासिया थाना इलाके के टेलीफोन नगर में रहने वाले प्रमोद जैन ने भी चोरी का मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि उनके तनिष्का नाम से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है, बीती रात दुकान में ताला लगा कर चले गए थे अगले दिन जब लौटे तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था, शटर के ताले टूटे हुए थे और शटर उचका हुआ था, अंदर रखे लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी हो गए।