स्वच्छता के लिये MP में 21 जून को एक दिवसीय विशेष अभियान “टॉयलेट-23”
भोपाल : मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा-अभियान जून माह में भी निरंतर जारी है। मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) श्री अवधेश शर्मा ने बताया है कि सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों में स्वच्छता के लिये बुधवार 21 जून को एक दिवसीय विशेष अभियान “टॉयलेट-23” का सभी नगरीय निकाय में आयोजन किया गया है।
मिशन संचालक श्री शर्मा ने बताया है कि स्वच्छ प्रमाणन प्रोटोकॉल के आधार पर ओडीएफ++ एवं वॉटर+ प्रमाणीकरण के लिये विभिन्न मापदण्डों के अनुरूप कार्य करना है। अभियान का उद्देश्य सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों एवं मूत्रालयों में उपयोगकर्ताओं के अनुकूल आधारभूत सुविधाओं, शौचालयों के रख-रखाव और संचालन में नागरिकों की सहभागिता एवं अपेक्षित सहयोग प्राप्त करना है।
मिशन संचालक श्री शर्मा ने बताया कि अभियान में नगरीय निकायों में सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयों के संचालन एवं रख-रखाव का परीक्षण निकायों की टीम करेगी। टीम में दरोगा, स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड प्रभारी, एनजीओ टीम, सलाहकार, ट्यूलिप इंटर्न रहेंगे। टीम द्वारा शौचालयों का निरीक्षण चेक-लिस्ट अनुसार किया जाकर निर्धारित लिंक से बिन्दुवार विवरण दर्ज किया जायेगा।