एनडीपीएस,पॉक्सो,एससी/एसटी एक्ट एवं मेडिको लीगल विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

779

*एनडीपीएस,पॉक्सो,एससी/एसटी एक्ट एवं मेडिको लीगल विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न* 

रतलाम: उपसंचालक अभियोजन संचालक के निर्देशानुसार एवं आजादी के अमृत महोत्‍सव के अवसर पर जिले की जावरा तहसील में पुलिस अधिकारियों एवम अभियोजन अधिकारियों में अनुसंधान एवम अभियोजन दक्षता संवर्धन हेतु “एनडीपीएस,पॉस्को,एससी/एसटी एक्ट एवं मेडिको लीगल विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

IMG 20221106 WA0042

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आर के रामनानी सेवा निवृत्त उप संचालक,अशोक सोनी पूर्व सयुक्त संचालक,गोविंद प्रसाद घटिया जिला अभियोजन अधिकारी रतलाम,विजय पारस अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी जावरा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

 

प्रशिक्षण में एनडीपीएस एक्ट पर अशोक सोनी पूर्व संयुक्त संचालक,एस सीएसटी एक्ट पर नीरज सक्सेना विशेष लोक अभियोजक,मेडिकोलीगल पर डॉ एस.एन. हुसैनी एवम डॉक्टर प्रियल जैन,मेडिकल कॉलेज रतलाम एवम पॉक्सो एक्ट पर श्रीमती गौतम परमार,विशेष लोक अभियोजक रतलाम द्वारा व्याखान देते हुए संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला में रतलाम जिले के विभिन्न पुलिस अधिकारी गण एवम अभियोजन अधिकारी गण, कर्मचारी गण सम्मिलित हुए।