शिप्रा नदी में डूबने से एक की मौत,2 को तैराक दल ने बचाया, महाराष्ट्र के अहमदनगर से महाकाल दर्शन को आए थे श्रद्धालु 

432
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

शिप्रा नदी में डूबने से एक की मौत,2 को तैराक दल ने बचाया, महाराष्ट्र के अहमदनगर से महाकाल दर्शन को आए थे श्रद्धालु 

 

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

 

उज्जैन: उज्जैन में महाकाल मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालु की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई।

महाराष्ट्र के अहमद नगर के श्रद्धालु उज्जैन में महाकाल मंदिर सहित 84 महादेव की यात्रा करने आए थे। श्रद्धालु अहमद नगर से धार्मिक नगरी तीर्थ यात्रा पर अपने गुरु युगल शरण जी महाराज के साथ आए थे। श्रद्धालु शिप्रा नदी में स्नान के लिए पहुंचे थे। यहाँ सभी गुरु और शिष्य शिप्रा नदी में उतर कर स्नान कर रहे थे। इस दौरान शिप्रा नदी में ज्यादा गहरे पानी में जाने की वजह से धीरज उर्फ वैष्णव दास 25 वर्ष डूबने लगे। उन्हें डूबता देख बचाने आए साथी सचिन और कृष्णा भी पानी में कूदे इस दौरान तीनो डूबने लगे। तैराक दल ने तीनों को डूबता देख दो लोगों को बचा लिया गया जबकि एक युवक की मौत हो गई है।