

एक शाम श्री सोनाणा खेतलाजी के नाम, भव्य रथयात्रा और भजन संध्या होगी!
शुभ मुहूर्त में लिखी देवताओं के नाम आमंत्रण पत्रिका!
Ratlam : धर्म नगरी रतलाम की पावन भूमि पर 14 जुलाई को एक शाम श्री सोनाणा खेतलाजी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें रथयात्रा निकाली जाएगी और भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी। रविवार को शुभ मुहूर्त में धार्मिक कार्यक्रम की आमंत्रण पत्रिका लिखने का कार्य शहर के सागोद रोड़ स्थित जयंतसेन धाम में किया गया इसमें बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहें। श्री सोनाणा खेतलाजी के उपासक भक्त शिरोमणि शांतिलाल भंडारी की 13वीं पुण्य-तिथि निमित्त 13वां वर्ष भक्त राजेन्द्र भंडारी के सानिध्य में होने जा रहा हैं।
इसके पश्चात अतिथि सर्वश्री निखिल मोदी, हर्षदीप लुणावत, लालचंद सुराणा, राकेश श्रीश्रीमाल, सुभाष भंडारी, जितेन्द्र मेहता, सुरेन्द्र लुणिया, नरेन्द्र जैन, हर्ष सियाल, अशोक भटेवरा, मंगलेश लोढ़ा, अनोखीलाल भटेवरा, अंजन जैन, प्रकाशचंद्र सुराणा, ललित कोठारी, संजय लोढ़ा, सुशील छाजेड़, अभय व्होरा, भविष्य चतुरमुथा परिवार, राजेन्द्र तलेरा, प्रणय ओझा, अशोक जैन लाला ने आमंत्रण पत्रिका का कंकू चावल से पूजन कर देवी-देवता के नाम निमंत्रण पत्रिका लिखने का कार्य प्रारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजसेवी अंकित भटेवरा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सोनाणा खेतलाजी के परम उपासक भक्त शिरोमणि शांतिलाल भंडारी की 13वीं पुण्यतिथि हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी। भटेवरा ने बताया कि शांतिलाल भंडारी का जन्म तखतगढ़ (राज.) और उनकी कर्म भूमि वाई (महाराष्ट्र) रहीं हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार साथियों सहित हर्षित भुरा का बहुमान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात चल समारोह के रूप में जयंतसेन धाम स्थित तीर्थंकर भगवान श्री मुनिसुव्रत जी के मंदिर में पत्रिका रखी गई और निमंत्रण दिया गया। श्री सोनाणा खेतलाजी भक्त मण्डल ने शहर की धर्म-प्रेमी जनता से आग्रह किया कि 14 जुलाई को आयोजित भव्य रथ यात्रा एवं सेठिया मैरिज गार्डन में आयोजित विशाल भजन संध्या में अधिकाधिक संख्या में हिस्सा लेकर धर्म लाभ लें!