
One Gate of Yashwant Sagar Opened : यशवंत सागर डेम लबालब होने के बाद देर रात एक गेट खोला गया!
19 फीट से अधिक पानी, निगम को राहत, तालाब भरने लगे, निगम ने राहत की सांस ली!
Indore : महू क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से शहर का प्रमुख जल स्रोत यशवंत सागर डैम पूरी क्षमता से भर गया है। देर रात डैम का जलस्तर 19 फीट से अधिक होने पर अतिरिक्त पानी निकालने के लिए एक गेट खोला गया। इससे पानी गंभीर नदी में पहुंचकर उज्जैन की ओर बह जाएगा। जलभराव के बावजूद नगर निगम को राहत है कि डैम लबालब हो जाने से आने वाले दिनों में इंदौर में पानी की सप्लाई सुचारु रहेगी।
जानकारी के अनुसार, यशवंत सागर ही ऐसा तालाब है जिससे नगर निगम सीधे कई टंकियों में पानी सप्लाई करता है। महू क्षेत्र में हुई तेज बारिश से चैनलों के जरिए पानी तालाब में पहुंचा और वह अब ओवरफ्लो की स्थिति में है। इससे शहरवासियों को भी जल संकट से राहत मिलेगी। साथ ही, गंभीर डैम का जलस्तर भी पिछले 24 घंटे में 658 एमसीएफडी से बढ़कर 761 एमसीएफडी हो गया है।
सड़कों पर पानी, तालाब जैसे हालात
शहर में रुक-रुककर हो रही बारिश ने कई सड़कों को तालाब बना दिया है। सुपर कॉरिडोर पर तो हालात इतने खराब रहे कि वाहन चालक इसे ‘समुद्र के बीच का टापू’ कहते नजर आए। गुरुवार और शुक्रवार को हुई भारी बारिश से यहां ढाई फीट तक पानी भर गया। वहीं, महू-पीथमपुर मार्ग पर चार से पांच घंटे तक जाम की स्थिति रही। पीथमपुर से इंदौर आने में वाहनों को तीन घंटे से अधिक का समय लगा। बारिश से जहां तालाब और डैम भरने लगे हैं, वहीं शहर की सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम नागरिकों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है।
अब तक 452 मिमी औसत वर्षा
जिले में जारी मानसून सत्र के दौरान अब तक 452 मिली मीटर (लगभग 18 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 180.8 मिली मीटर (लगभग 7 इंच) कम है। गत वर्ष इस समय तक 632.8 मिलीमीटर (लगभग 25 इंच) वर्षा हुई थी। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 अगस्त की सुबह 8.30 बजे तक समाप्त हुए 24 घंटे में जिले में औसतन 33 मिलीमीटर (एक इंच से अधिक) वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान इंदौर में 12.8 मिमी, महू में 23.3 मिमी, सांवेर में 77.1 मि.मी., देपालपुर में 29.8 मिमी, गौतमपुरा में 19.7 मिमी और हातोद में 35 मिमी बारिश हुई।
अब तक के मानसून सत्र में इंदौर में 508 मिमी, महू में 496.9 मिमी, सांवेर में 471.3 मिमी, देपालपुर में 608.8 मिमी, गौतमपुरा में 204.4 मिमी. तथा हातोद में 422.4 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। पिछले वर्ष इन क्षेत्रों में इससे कहीं अधिक वर्षा दर्ज की गई थी।





