नागदा पुलिस और कंजरों के बीच हुई फायरिंग में एक कंजर व पुलिस कर्मी घायल

एक कंजर गिरफ्तार, दो अन्य फरार

1096
UJJAIN

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । उज्जैन जिले के नागदा में बीती रात 1.30 बजे हुई घेराबंदी के बाद नागदा पुलिस और कंजर गिरोह के बीच आमने सामने की फ़ायरिंग हुई जिसमें एक कंजर के पैर पर में गोली लगी घायल कंजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस मुठभेड़ में नागदा के कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशानुसार क्षेत्र में पुलिस द्वारा कंजरों पर लगातार नजर रखी जा रही थी इस क्षेत्र में कंजरों की गतिविधियां दिन प्रति दिन बढ़ रही थी, इनको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी इसी दौरान बीती रात गांव टूटियाखेड़ी में थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा पुलिस दल के साथ गश्त पर थे तभी तेज रफ्तार बाइक पर जा रहे 3 कंजरों को देख उनका पीछा किया गया।

कंजरों ने पुलिस को देख कर फायरिंग शुरू कर दी जवाब में पुलिस की ओर से 8 राउंड फायर किए गए जिसमे से एक कंजर घायल हो गया। घायल कंजर का नाम मिहू पिता बच्चन्या है जो कि लाखाखेड़ी गांव का निवासी है, इसके अन्य दो साथी राकेश और उदय सिंह फरार हो गए तीनों का आपराधिक रिकार्ड भी है। घायल कंजर का उपचार नागदा सिविल अस्पताल में चल रहा है । पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को इनाम देने की बात कहते हुए फरार कंजरों पर इनाम घोषित किया है ।