ट्रेक्टर पलटने से एक की मौत, एक घायल

1185

उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन. उज्जैन जिले के उन्हेल मे बुधवार की शाम सरिए से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिसमें ट्रैक्टर में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार भरत व्यास अपनी ट्रैक्टर ट्राली में सरिया भरकर उन्हेल से अपने गांव हताई जा रहे थे की नागदा रोड चौपाटी के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 48 वर्षीय भरत पिता बंसीलाल व्यास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक साथी किशोर सिंह पिता दरियावसिंह राजपूत निवासी हताई गंभीर रूप से घायल हो गया,ट्रैक्टर ट्राली में भरत व्यास का बेटा 15 वर्षीय मनीष भी सवार था उसे मामूली चोट आई हैं।

घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर के आगे की जांच शुरू की है।