चार पहिया वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत तीन घायल

450
TragicRoad Accident
TragicRoad Accident

*चार पहिया वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत तीन घायल*

*उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट*

उज्जैन जिले के उन्हेल में शनिवार दोपहर इंगोरिया रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो मोटरसाइकिल की आमने सामने से भिड़ंत होने के बाद टक्कर से घायलों को पीछे से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ने रोंद दीया,जिससे मोटरसाइकिल सवार राधेश्याम पिता तेजू लाल उम्र 45 वर्ष निवासी नायन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वहीं साथी भगवान सिंह पिता गुमान सिंह निवासी भीलसुडा़,राधेश्याम पिता मांगीलाल निवासी बेडावन व उसकी पत्नी सीमा बाई,5 वर्षीय पीयूष सहित सुरजा खेड़ी निवासी चंदाबाई गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें घायल अवस्था में उन्हेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर कर दिया गया पुलिस ने अज्ञात चार पहिया वाहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज करके जांच शुरू कर दी हैं।