One Lakh Congressmen Will Go to Ayodhya : मंदिर निर्माण पूरा होने पर एक लाख कांग्रेसी अयोध्या जाएंगे! 

पार्टी के प्रदेश जीतू पटवारी में मंदिर आमंत्रण अस्वीकार करने पर पार्टी का बचाव किया! 

484

One Lakh Congressmen Will Go to Ayodhya : मंदिर निर्माण पूरा होने पर एक लाख कांग्रेसी अयोध्या जाएंगे! 

Bhopal : राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सियासत तेज हो गई। कांग्रेस ने अधूरे मंदिर के निर्माण में प्राण प्रतिष्ठा करने और भाजपा पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाकर आमंत्रण अस्वीकार किया है। इस बयान को लेकर कांग्रेस चौतरफा घिर गई। अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी के केंद्रीय नेताओं के निर्णय का बचाव किया।

जीतू पटवारी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण पूरा होने पर एक लाख से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीराम भगवान के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। कांग्रेस इस पक्ष में है कि जब मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, तब मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम के दर्शन करने बिना किसी इवेंट के वरिष्ठ नेता मर्यादा और श्रद्धा के साथ अयोध्या जाएंगे। सामूहिक प्रार्थना करेंगे कि भगवान श्रीराम के प्रतिष्ठित होने के बाद देश में रामराज्य स्थापित हो। जो नीति नियम राम राज्य की परिकल्पना में भगवान राम ने स्वयं बताए थे, उन नियमों का पालन हो और देश खुशहाली की ओर अग्रसर हो।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्ट पर लिखा कि ‘यज्ञ, अनुष्ठान में कौन से नियमों का पालन करना है ये तो सर्वोच्च पद पर आसीन धर्म गुरु ही बता सकते हैं और सनातन धर्म में शंकराचार्य से बड़ा कोई पद नही होता। एक नहीं चारों मान्य पीठों के शंकराचार्य शास्त्र सम्मत पूजा विधि की अवहेलना एवं अधूरे निर्मित मंदिर में भगवान के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को अनुचित मान रहे हैं। इसीलिए उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से इंकार कर दिया तो इसमें गलत क्या है?’

उन्होंने कहा कि अयोध्या का मतलब होता है जो युद्ध से विमुख हो परंतु मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने हिंदू वोट लेने की धुन में अयोध्या को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्राण प्रतिष्ठा को भाजपा आरएसएस द्वारा निजी इवेंट बनाए जाने की वजह से उसमे शामिल होने के लिए फिलहाल मना कर दिया है तो इसमें गलत क्या है? क्या राम मंदिर विश्व हिंदू परिषद की बपौती है?

भगवान राम सब के हैं उन पर समूचे देश के सनातनियों का समान रूप से अधिकार है। जो तर्क भाजपा, विहिप, आरएसएस एवं गोदी मीडिया दे रही है कि जो लोग प्रतिष्ठा में नहीं शामिल हो रहे हैं वे सब राम विरोधी है तो इस तरह से तो करोड़ों लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा दिया है तो क्या उनका प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होना राम द्रोह है?