One More By Election एक और उप चुनाव की तैयारी!

1177

One More By Election

बेड़िया! बडवाह के कांग्रेस विधायक सचिन बिरला आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। सचिन मंच पर मुख्यमंत्री के साथ पहुँचे थे। अचानक हुए इस घटनाक्रम से सभी हतप्रभ हैं। क्योंकि, कल शाम तक सचिन बिड़ला कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के साथ खंडवा लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार का प्रचार कर रहे थे।

One More By Election

सचिन बिड़ला के भाजपा में शामिल होने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने टिप्पणी की कि ‘जो बिकाऊ माल है, वो बिकेगा और जो टिकाऊ माल है, वो टिकेगा!’

Also Read: मिर्च की मंडी में लगा सियासी तड़का: मतदान के सात दिन पहले विधायक बिरला का कांग्रेस को बड़ा झटका