One Nation-One Election : व्हीप के बावजूद भाजपा के 20 सांसद नदारद, पार्टी ने जवाब मांगा!
सरकार के लिए बिल पास कराना आसान नहीं, बिल अभी JPC को भेजा!
New Delhi : मंगलवार को लोकसभा में ‘एक देश एक चुनाव’ बिल पेश किया गया। इस मौके पर संसद में भाजपा के करीब 20 सांसद नदारद रहे। पार्टी ने गैरहाजिर सांसदों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। जबकि, भाजपा ने रविवार को ही व्हिप जारी करके कहा था कि सभी सांसदों को हर कीमत पर संसद में मौजूद रहना है। इसके बावजूद कई सांसद नदारत रहे।
सोमवार को जब एक देश एक चुनाव बिल पर वोटिंग हुई, तो इसके पक्ष में 269 वोट पड़े। जबकि, विपक्ष में 198 वोट रहे। एनडीए के खाते में समर्थन वाले वोट ज्यादा हो सकते थे, बशर्ते सारे सांसद सदन में मौजूद रहते। अनुशासन का कोड़ा फटकारने वाली भाजपा के हाईकमान इस रवैये से नाराज हैं। उसने गैर हाजिर रहने वाले सांसदों को तलब किया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। ‘एक देश एक चुनाव’ बिल को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) के पास भेज दिया गया।
यह कयास पहले ही लगाया गया था बिल सीधे जेपीजी के पास ही जाएगा। क्योंकि, एक बार में इस संविधान संशोधन पर सहमति बनना आसान नहीं था। इस बार क्योंकि सरकार ने पहले से ही ऐसी रणनीति बना रखी थी, इसलिए ज्यादा विरोध भी नहीं हो सका। अब सभी पार्टियों के दिग्गज नेता इस बिल पर मंथन करेंगे और जरूरी सुधार करेंगे। तब जाकर इसे फिर से पेश किया जाएगा।
संसद में यह है नंबर गेम
लोकसभा में अभी 543 सांसद हैं। ऐसे में एनडीए को बिल पारित करवाने के लिए 362 वोट जरूरत होगी। अभी लोकसभा में एनडीए के पास 292 सांसद हैं। ऐसे में बहुमत पूरा करने के लिए उसे विपक्षी सांसदों की मदद लेना होगी। इसी तरह राज्यसभा में बिल को पारित करवाने के लिए उसे 164 वोट चाहिए। एनडीए के पास जो आंकड़ा बैठता है वह 112 का है। 6 मनोनीत सांसद भी उसके साथ में ऐसे में यहां भी दूसरी पार्टियों का समर्थन उसे लेना ही होगा। इसका सीधा सा मतलब है कि सरकार ने भले ही बिल पेश कर दिया हो, पर इसे पास कराना उसके लिए टेढ़ी खीर होगा।