

One Nation, One Election से प्रशासनिक खर्च में कमी आएगी, केबिनेट मंत्री काश्यप को सौंपा ज्ञापन!
समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्च में होगी बचत!
Ratlam : एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में लघु उद्योग भारती की रतलाम इकाई ने राष्ट्रपति के नाम का प्रस्ताव केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप को सौंपा। लघु उद्योग भारती मालवा प्रांत सह मीडिया प्रभारी संदीप सकलेचा ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव को एक साथ कराना हैं ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्च में बचत हो सकें।जिला इकाई अध्यक्ष संजय व्यास ने बताया कि बार-बार चुनाव कराने में भारी खर्च और संसाधन की बर्बादी होती हैं।
एक चुनाव से खर्च में कमी आएगी साथ ही सुरक्षा बलों, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार चुनाव ड्यूटी से फ्री किया जा सकता हैं। सचिव रोहित मालपानी ने कहा कि बार-बार आदर्श संहिता की वजह से विकास की परियोजनाओं पर विराम लग जाता हैं। एक राष्ट्र एक चुनाव से यह समस्या दूर होगी सरकार अपने विकास कार्यों पर ध्यान दें सकेंगी।
इकाई के प्रांतीय सचिव चंद्रप्रकाश अवतानी, कोषाध्यक्ष शेलेन्द्र सुरेखा, कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल सारड़ा, विजय धनोतिया, मनीष मूलचंदानी, आदित्य वोहरा, रघुवीर सोलंकी, अर्चित पोरवाल, आशीष अग्रवाल, अभीषेक मंत्री, कुंदन सोनी, राजेश रांका, निलेश बोरदिया, विश्वनाथ प्रताप सिंह, मोहित पगारिया, सचिन छाजेड़, विजय महेश्वरी, प्रकाश सारड़ा सहित उद्योगपति मौजूद थे!