One Nation, One Uniform : पुलिस के लिए ‘वन नेशन, वन यूनिफॉर्म’ का विचार PM ने रखा!

नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय 'चिंतन शिविर' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित किया  

481

One Nation, One Uniform : पुलिस के लिए ‘वन नेशन, वन यूनिफॉर्म’ का विचार PM ने रखा!

New Delhi : पुलिस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक देश, एक यूनिफॉर्म’ के विचार का प्रस्ताव रखा है। विभिन्न बलों के बीच एकरूपता को लेकर PM ने कहा कि यह केवल एक विचार है। वे इसे राज्यों पर थोपने का प्रयास नहीं कर रहे। उन्‍होंने राज्‍यों से सुझाव के तौर पर इस बारे में विचार करने का आग्रह किया है। पीएम मोदी ने कहा कि हो सकता है 5, 50 या 100 साल में यह हो सकता है, हमें इसके बारे में विचार करना चाहिए!

राज्यों के गृह मंत्रियों के दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए PM ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए राज्यों के बीच निकट सहयोग की वकालत की। उन्होंने कहा कि सहकारी संघवाद न सिर्फ संविधान की भावना है, बल्कि यह केंद्र और राज्यों की जिम्मेदारी भी है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका मानना है कि देशभर में पुलिस की पहचान एक जैसी हो सकती है।

उन्होंने सभी राज्य सरकारों से पुराने कानूनों की समीक्षा करने और आज के संदर्भ में उनमें सुधार करने का आग्रह किया। उन्होंने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा की उभरती चुनौतियों के समाधान के लिए सभी एजेंसियों के बीच समन्वित कार्रवाई की भी गुजारिश की। मोदी ने कहा कि पुलिस के बारे में अच्छी धारणा बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है और इस राह में जो खामियां हैं, उन्हें दूर किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यद्यपि संविधान के हिसाब से कानून-व्यवस्था राज्यों का विषय है। लेकिन, यह देश की एकता और अखंडता से भी उतना ही जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि हर एक राज्य एक दूसरे से सीखे, एक दूसरे से प्रेरणा ले और आंतरिक सुरक्षा के लिए मिलकर काम करे। आंतरिक सुरक्षा के लिए राज्यों का साथ मिलकर काम करना संवैधानिक अनिवार्यता है और साथ ही देश के प्रति जिम्मेदारी भी है।

PM ने कहा कि सभी एजेंसियों को, वह चाहे केंद्र की हों या राज्यों की, सभी को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए ताकि दक्षता बढ़े। बेहतर परिणाम सामने आए और आम जन को सुरक्षा मिले। उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था का सीधा संबंध विकास से है, अत: शांति बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमें प्रौद्योगिकी के लिए एक साझा मंच के बारे में सोचने की जरूरत है, जिसे सभी के द्वारा साझा किया जा सके।

राज्यों की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को भी एक दूसरे से साझा किया जा सकता है। साइबर अपराध हो या फिर ड्रोन प्रौद्योगिकी का हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में उपयोग! इनके लिए हमें नई प्रौद्योगिकी पर काम करते रहना होगा। स्मार्ट प्रौद्योगिकी से कानून-व्यवस्था को स्मार्ट बना पाना संभव होगा।    फर्जी खबरों के प्रवाह का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि ऐसी खबरों की सच्चाई सामने लाया जाना आवश्यक है। इसमें प्रौद्योगिकी की बड़ी भूमिका है। ऐसी खबरों को जांचने की प्रक्रिया या तंत्र के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है, ताकि किसी और से साझा करने से पहले वह उसे जांच सकें। इस शिविर में राज्यों के गृह मंत्रियों के अलावा वहां के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय सुरक्षा बलों के महानिदेशक भी शामिल हुए।