‘एक पौधा मां के नाम: अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा ने किया पौधारोपण महोत्‍सव! 

एक सौ से अधिक पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश!

258

‘एक पौधा मां के नाम: अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा ने किया पौधारोपण महोत्‍सव! 

Ratlam : अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्‍य) महासभा के आव्हान पर एक पौधा विश्‍वास का थीम पर संपूर्ण देश में 14 जुलाई को एक साथ पौधारोपण महोत्‍सव के तहत विजयवर्गीय वैश्‍य समाज के तत्‍वाधान में सागोद रोड स्थि‍त मेरिज गार्डन परिसर में पौधारोपण किया गया।

IMG 20240714 WA0128

कार्यक्रम के मुख्‍य अति‍थि अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तनुज विजयवर्गीय, विशेष अतिथि अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा परामर्शदाता समिति सदस्य रामजस विजयवर्गीय, अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की सहायक समाज कल्याण विभाग पदाधिकारी श्रीमती सुरेखा विजयवर्गीय, रतलाम विजयवर्गीय समाज महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा विजयवर्गीय तथा कार्यक्रम की अध्‍यक्षता स्‍थानीय सभा अध्‍यक्ष रत्‍नेश विजयवर्गीय ने की।

 

अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तनुज विजयवर्गीय ने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं, जैव विविधता निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर उनका सरंक्षण करना चाहिए।

 

अखिल भारतीय विजयवर्गीय महासभा परामर्शदाता समिति में सदस्य रामजस विजयवर्गीय ने कहा कि पौधा पेड़ बनकर हमें फल देता है, वहीं एक पेड़ सैकड़ों जीवों की जिंदगियां बचाने में सक्षम होता हैं, कुछ लोग अज्ञानता और स्वार्थ के चलते पेड़ो की कटाई कर देते हैं इससे पर्यावरण को नुकसान होता हैं।

 

तेजी से बढते तापमान के नियंत्रण के लिए पौधारोपण ही एक विकल्‍प जिसके माध्‍यम से हम आने वाली पीढी के लिए बेहतर पर्यावरण दे सकते है, पौधे हमारी भावी पीढी के संवाहक हैं, ‘’एक पौधा विश्‍वास का, मां के नाम का, भावी पीढी का’’ इसलिए यथा संभव अधिक से अधिक पौधों का रोपण और संरक्षण हम सबकी महत्ती जिम्‍मेदारी हैं यह बात अन्‍य अतिथियों द्वारा कही गई।

 

 

पौधारोपण महोत्‍सव के दौरान समाज के रामरतन पटोदिया, राजेन्‍द्र विजयवर्गीय, गोपाल विजयवर्गीय, ओम विजयवर्गीय, अरविंद राजौरिया, ललित विजयवर्गीय, सुधीर विजयवर्गीय, महेश विजयवर्गीय, संदीप विजयवर्गीय, सुभाष विजयवर्गीय, राकेश विजयवर्गीय, आनंद पटोदिया, अमन राजोरिया, श्रीमति रंजना विजयवर्गीय,

श्रीमति सुरेखा विजयवर्गीय, श्रीमति कोशल्या राजोरिया, श्रीमति मंजु विजयवर्गीय, श्रीमति ऊषा विजयवर्गीय, श्रीमति अंजना विजयवर्गीय, श्रीमति मोना विजयवर्गीय, श्रीमति राधा विजयवर्गीय, श्रीमति शोभा विजयवर्गीय, श्रीमति हर्षा विजयवर्गीय, श्रीमती उमा विजयवर्गीय, श्रीमती कला विजयवर्गीय, श्रीमती कांति विजयवर्गीय, श्रीमती साधना विजयवर्गीय, श्रीमती रिंकू विजयवर्गीय, श्रीमती योगेश राजोरिया आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन शशांक विजयवर्गीय तथा आभार प्रतीक विजयवर्गीय ने माना!