नए वित्त वर्ष में एक राजस्व विभाग और छह नई तहसीलें बनीं

378
Finance Department Issued Orders

नए वित्त वर्ष में एक राजस्व विभाग और छह नई तहसीलें बनीं

भोपाल: राजस्व विभाग ने नए वित्त वर्ष में एक राजस्व अनुविभाग और छह नई तहसीलों का गठन कर दिया है। ये राजस्व अनुविभाग और तहसीलें निवाड़ी, सिंगरौली, खंडवा, सागर, आगर मालवा में गठित किए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाओं के बाद दावे आपत्ति की प्रक्रिया पूरी कर राजस्व विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक निवाड़ी जिले में अब पृथ्वीपुर राजस्व अनुविभाग गठित कर दिया गया है। इस अनुविभाग में निवाड़ी तहसील और ओरछा तहसील शामिल रहेगी। उधर आगर मालवा जिले में अब एक और नई तहसील सोयतकला बन गई है। इसमें सुसनेर तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल सोयतकला के पटवारी हल्का 1 से 24 के क्षेत्र शामिल किए गए हैं। इसके बाद मूल तहसील सुसनेर में कुल 35 पटवारी हल्के शेष रह गए हैं।

विभाग द्वारा सागर जिले में बांदरी तहसील का गठन भी किया है। इसके गठन के बाद मालथौन तहसील के पटवारी हल्का 21, पटवारी हल्का 32 से 34 व हल्का 39 से 62 समेत कुल 28 पटवारी हल्के शामिल हुए हैं। अब मालथौन तहसील में 34 पटवारी हल्के रह गए हैं। शासन के आदेश के अनुसार भिंड जिले के तहसील मेहगांव के पटवारी हल्का 39 से 66 तक कुल 28 पटवारी हल्कों के 64 गांवों का अपवर्जन कर उन्हें नई तहसील अमायन में शामिल किया गया है और अमायन को तहसील घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही सिंगरौली जिले में नई तहसील दुधमनिया का गठन कर दिया गया है। इस तहसील में वर्तमान तहसील चितरंगी के राजस्व निरीक्षक मंडल दुधमनिया के पटवारी हल्का 79 से 112 तक 34 पटवारी हल्के शामिल किए गए हैं। अब चितरंगी में 78 पटवारी हल्के शेष बचे हैं। इसी जिले में बरगवां तहसील का भी गठन किया गया है जिसमें कुल 29 पटवारी हल्के शामिल किए गए हैं।

दूसरी ओर खंंडवा जिले के छैगांव माखन को नई तहसील बना दिया गया है। इसमें राजस्व निरीक्षक मंडल जावर के हल्का क्रमांक 41 से 63, राजस्व निरीक्षक मंडल खंडवा एक के हल्का क्रमांक 64 से 78, 84 से 90, राजस्व निरीक्षक मंडल खंडवा 2 के पटवारी हल्का 91 से 94, 96 से 104, राजस्व निरीक्षक मंडल सिंगौट के पटवारी हल्का नंबर 105 से 125, राजस्व निरीक्षक मंडल पिपलोद के हल्का नम्बर 126 से 148 समेत कुल 108 पटवारी हल्के शामिल किए गए हैं। छैगांव माखन तहसील बनने के बाद पंधाना तहसील में 41 पटवारी हल्के रह गए हैं।