One Round Special Train : निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम के बीच एक फेरा स्पेशल ट्रेन!
जानिए, ये स्पेशल ट्रेन कब कहां से चलेगी और कब पहुंचेगी!
Indore : शीतकालीन छुट्टियों एवं क्रिसमस के दौरान अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए रतलाम मंडल से होकर निजामुद्दीन से तिरुवनंतपुरम के मध्य दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 04082 निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम स्पेशल 28 दिसंबर को हजरत निजामुद्दीन से 19.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (5.30/05.33, 29.12.2024) होते हुए 30 दिसंबर को 19.45 बजे तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04081 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल 31 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम से 7.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (21.00/21.03 , 1 जनवरी) होते हुए 2 जनवरी को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कोटा, रतलाम, वडोदरा, उधना, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, थिविम, मडगांव, कारवाड़, कुमता, मुकाम्बिकारोड बैंदूर, कुंदापुरा, उड्डूपी, मंगलोर, कोसरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, षोरणूर, त्रिसूर, अलुवा, एर्नाकुलम, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, कायमकुलम, कोल्लम एवं वर्कला शिवगिरि स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।
यह ट्रेन सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। ट्रेनों के आगमन / प्रस्थान समय, ठहराव सहित अन्य अद्यतन जानकारियों के लिए यात्रीगण www.enquiry.Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते है।