एक पेड़ मां के नाम अभियान: खरगोन में आज 71 हजार पौधों का रोपण हुआ
खरगोन : खरगोन में आज पूर्व मंत्री विधायक बालकृष्ण पाटीदार की अगुवाई में पीएम नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 71 हजार पौधा का रोपण किया गया।
खरगोन विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में आज हरियाली अमावस्या के दूसरे दिन ग्रामीण, स्कूली बच्चे और किसानों ने पौधारोपण किया।
ठीबगांव के पास एक पेड माॅ के नाम अभियान के तहत एक साथ 71 हजार पौधों का रोपण विधायक बालकृष्ण पाटीदार और एसडीएम भास्कर गाचले की मौजूदगी में मनरेगा योजना में किया। पर्यावरण के संरक्षण में इस बार पीएम की अपील को खरगोन जन आंदोलन बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
एक दिन में एक 71 हजार पौधारोपण को लेकर विधायक बालकृष्ण पाटीदार का कहना था कि पीएम नरेन्द्र मोदी की अपील के बाद पर्यावरण के संरक्षण को लेकर पूरे प्रदेश में पौधारोपण हो रहा है। आज 71 हजार पौधारोपण अभियान के तहत जन जागरूकता के लिये गांव में किया गया है। पौधारोपण अभियान की सफलता के लिये किसानो को भी जोड़ा गया है। पर्यावरण के संरक्षण के लिये लगातार ये अभियान चलेगा।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, बालकृष्ण पाटीदार (विधायक, खरगोन)-