ट्विटर पर छाया CM शिवराज का One Word Tweet “मध्यप्रदेश”

सीएम ने ट्वीट किया “मध्यप्रदेश”, जानिए मंत्री, विधायकों समेत लोगों ने कैसे दिए रोचक जवाब

863

ट्विटर पर छाया CM शिवराज का One Word Tweet “मध्यप्रदेश”

सीएम ने ट्वीट किया “मध्यप्रदेश”, जानिए मंत्री, विधायकों समेत लोगों ने कैसे दिए रोचक जवाब

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान देश में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले नेताओं में से एक हैं। हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर उनकी मौजूदगी के कारण उनके प्रति लोगों की दीवानगी अलग लेबल पर है, जिसका एक उदाहरण कल देखने को मिला जब सीएम ने अपने ट्विटर हैंडिल पर सिर्फ मध्यप्रदेश ट्वीट किया।
दरअसल पूरी दुनिया में अभी One Word Tweet का ट्रेंड चल रहा है, उसी ट्रेंड में हिस्सा लेते हुए सीएम शिवराज ने ट्वीट किया था। जो देखते ही देखते वायरल हो गया. उनके एक ट्वीट के बाद से मानो प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों और जनता में मध्य प्रदेश की विशेषता बताने की होड़ सी लग गई। लोगों ने मध्य प्रदेश की विशेषता बताई और और शिवराज सरकार में मध्य प्रदेश में हुए विकास व उपलब्धियों के बारे में लिखा।

मंत्री, विधायकों समेत लोगों ने बताई मध्यप्रदेश की खूबियाँ
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट करते ही मध्यप्रदेश के भाजपा के लगभग सभी मंत्री, विधायक व प्रशंसकों ने मध्यप्रदेश कि उपलब्धियां व विशेषता बताते हुए रोचक ट्वीट किए।
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने लिखा सुगम यातायात का प्रतीक हमारा मध्यप्रदेश, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने लिखा कि हिंदी में MBBS प्रारंभ करने वाला पहला राज्य बनेगा “मध्यप्रदेश”।

df65a494 65a3 4d7d a922 db7e0aa159fa

इसी तरह खेल मंत्री यशोधरा राज सिंधिया ने लिखा कि खेलों में अग्रणी मध्यप्रदेश तो वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने ट्वीट से लिखा कि सर्वश्रेष्ठ मध्यप्रदेश, मंत्री बृजेन्द्र सिंह ने लिखा कि अनोखी और समृद्ध संस्कृति से भरा हुआ मध्यप्रदेश, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने लिखा कि सुदृढ़ विद्युत व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, संतुष्ट विद्युत उपभोक्ता के साथ अब सौर ऊर्जा की ओर अग्रसर हमारा “मध्यप्रदेश”। मंत्री मीना सिंह ने लिखा विकास की नई इबारत लिखता मेरा मध्यप्रदेश।
इसी तरह भोपाल से विधायक कृष्णा गौर ने लिखा कि भारत का हृदय, महिला सशक्तिकरण की पहचान तो वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा ने लिखा मध्यप्रदेश मंदिर, जनता ही भगवान, उनका पुजारी शिवराज सिंह चौहान, इसी तरह कई विधायकों ने इस ट्रेंड में हिस्सा लेकर मध्यप्रदेश के बारे में रोचक तथ्य लिखे। इस ट्रेंड में न केवल मंत्री विधायक बल्कि समाजसेवी और पत्रकारों ने भी लिया बढ़चढ़कर लिया।

ट्वीटर पर मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स

सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने कल दोपहर करीब 2:40 पर “मध्य प्रदेश” ट्वीट किया। इसके बाद तो जैसे लाइक, कमेन्ट कि बाढ़ आ गई। आज सुबह 8 बजे तक इस ट्वीट को चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके है।