पांच लाख रुपए की MD के साथ 1 युवक पकड़ाया!

1035

पांच लाख रुपए की MD के साथ 1 युवक पकड़ाया!

 

Ratlam : मुखबिर से मिली सूचना पर शहर की थाना स्टेशन रोड़ पुलिस ने आबिद (39) पिता अजीज मेवाती निवासी बजरंग नगर गुलशन बेकरी के पास से प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में भरा नशीला पदार्थ MD ड्रग्स को जप्त किया। जप्त ड्रग्स की कीमत 5 लाख रुपए हैं और इसका वजन 50 ग्राम हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपी आबिद मेवाती से एमडी किससे लाया और किसको देने जा रहा था इस बारे में पुछताछ कर रहीं हैं।

मामले में थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना से हमराह टीम के नरेन्द्र चावडा, महेन्द्र फतरोड, हर्षल शर्मा, दीपक मकवाना नेआरोपी को पकड़ते हुए आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

 

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा, उप-निरीक्षक शांतिलाल चौहान, सउनि बबुल डागा, मनोज पांडेय, महेन्द्र फतरोड, नरेन्द्र चावडा, राजु अमलियार, बालाराम जाट, हर्षल शर्मा, विशाल सेन, हेमराज डामोर, विजय निनामा, ललीत वर्मा की भूमिका रहीं।