राज्य मदरसा बोर्ड में नवीनीकरण के ऑनलाइन आवेदन भरे,19 जुलाई से 31 अगस्त तक लिए जा सकते हैं आवेदन

472

राज्य मदरसा बोर्ड में नवीनीकरण के ऑनलाइन आवेदन भरे,19 जुलाई से 31 अगस्त तक लिए जा सकते हैं आवेदन

भोपाल: राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 में मदरसा नवीनीकरण के ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा एम.पी. ऑनलाइन के अधिकृत पोर्टल पर 19 जुलाई से 31 अगस्त 2023 तक उपलब्ध कराई जा रही है। ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आवश्यक सर्कुलर एवं अभिलेखों की विस्तृत जानकारी मदरसा बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.mpmb.org और एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल पर मदरसा-बोर्ड पेज पर उपलब्ध है।

आवेदन भरने संबंधी जानकारी राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में भी भेजी गई है। बोर्ड से मान्यता प्राप्त मदरसों को सूचित किया गया है कि निर्धारित तिथियों में आवेदन करना सुनिश्चित करें एवं आवेदन की एक प्रति समस्त दस्तावेजों के साथ अविलम्ब बोर्ड में भेजना एवं एक प्रति अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें।