Online Appointment: भोपाल के JP अस्पताल में आनलाइन अपॉइंटमेंट सुविधा शुरू

129

Online Appointment: भोपाल के JP अस्पताल में आनलाइन अपॉइंटमेंट सुविधा शुरू

भोपाल। जेपी अस्पताल के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002332085 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर लोग अपनी बीमारी से संबंधित उचित डॉक्टर की जानकारी ले सकते हैं। साथ ही नजदीकी अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन पर अपना आभा कार्ड एवं इलेक्ट्रानिक हेल्थ रिकॉर्ड भी बनवा सकते हैं।

इधर, इस कवायद के लिए जेपी अस्पताल में हेल्पडेस्क से इस टोल फ्री नंबरका को लिंक किया गया है।

जैसे ही कोई व्यक्ति कॉल कर डॉक्टर के बारे में पूछेगा तो जिला अस्पताल की हेल्पलाइन में यह कॉल ट्रांसफर कर डॉक्टर से अपॉइंटमेंट फिक्स हो जाएगा। अपने निर्धारित समय पर व्यक्ति अस्पताल में आकर अपना टोकन नंबर बताकर इलाज ले सकता हैं। इसके लिए जेपी अस्पताल में सुबह 12 से 1 और शाम 4 से 5 बजे का समय बुक किया गया है। इससे न केवल लोगों का समय बचेगा बल्कि उन्हें उचित इलाज भी मिल पाएगा। भोपाल और सीहोर जिले के जिला अस्पतालों के लिए यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है।

जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है। जेपी अस्पताल में इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है।