Online Booking Starts : चौमुखा महादेव मंदिर पर अब प्रतिदिन होगा अभिषेक, अभिषेक के लिए समिति ने की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा प्रारम्भ!

343

Online Booking Starts : चौमुखा महादेव मंदिर पर अब प्रतिदिन होगा अभिषेक, अभिषेक के लिए समिति ने की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा प्रारम्भ!

 

Ratlam : श्री सनातन धर्म सभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति ने शहर के बागड़ो का वास स्थित अगरजी मंदिर में प्राचीन शिवलिंग श्रीचौमुखा महादेव का अब एक-एक सनातनी परिवार बारी-बारी से प्रतिदिन अनवरत अभिषेक करेगा। इस प्रकल्प संकल्प का विधि-विधान के साथ शुभारंभ 1008 स्वामी श्री आनंदगिरिजी महाराज ने समाजसेवी राजेश तिवारी परिवार की सुपौत्री सुश्री मीरल के जन्मदिन पर स्वयं मंदिर पहुंचकर प्रथम अभिषेक करवाकर किया। इस अवसर पर महंत श्री नीरजगिरीजी (उज्जैन), पंडित श्री शिवशंकर दवे, पुजारी संघ अध्यक्ष पं मुकेश शर्मा, सनातन धर्म के वरिष्ठ पदाधिकारी सर्वश्री रमेश व्यास, रामचंद्र टाक, रमेश पाठक, श्री सनातन धर्मसभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति अध्यक्ष अनिल झालानी सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे। ढोल-ढमाकों के साथ बागड़ा ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने स्वामीजी के आगमन पर उनकी अगवानी की तथा मंदिर को हर-हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान कर दिया। अभिषेक आरंभ पश्चात भक्तगणों का काफिला त्रिवेणी यज्ञ परिसर पहुंचा जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें क्षेत्रीय पार्षद एव एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा एवं आयोजक समिति के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों की उपस्थित में स्वामी श्री आनंदगिरिजी महाराज ने प्रतिदिन होने वाले अभिषेक का पुण्य लाभ लेने वाले आकांक्षी यजमानों के पंजीयन की ऑनलाइन बुकिंग की लिंक का बटन दबाकर विधिवत हर्ष ध्वनि के साथ शुभारंभ किया।

IMG 20251218 WA0137

इस अवसर पर दिए गए अपने आशीर्वचन में स्वामी जी ने योजना की सराहना करते हुए इसमें सभी सनातनी परिवारों को कम से कम एक बार किसी भी एक शुभ एवं स्मरणीय प्रसंग के उपलक्ष में अभिषेक करने की प्रेरणा दी। स्वामीजी के आवाह्न पर वहां उपस्थित समुदाय में से तत्काल 15 परिवारों ने बुकिंग कराई। इसके अतिरिक्त डॉ. ईश्वर बोराणा ने प्रतिमाह की शिवरात्रि पर 12 महीने के शिव अभिषेक स्वयं के द्वारा करने की हाथों हाथ घोषणा की जिसे सभी ने सनातन धर्म की जय के नारे के लगाकर स्वागत किया। इस प्रकार की लागू पहली अनूठी योजना की उपस्थित समुदाय को जानकारी देते हुए अध्यक्ष अनिल झालानी ने बताया कि श्रावण मास को छोड़कर वर्ष में प्रतिदिन जो अभिषेक होगा उसकी 501/- रुपए की पंजीयन राशि निर्धारित की गई है। जिसमें पूजन सामग्री के साथ पंडित जी की भेंट भी सम्मिलित है। आपने बताया कि एक कैलेंडर मेंटेन किया जा रहा है, जिसमें यजमान की सुविधानुसार बुकिंग की तारीख या तिथि को पूर्व निर्धारित समय पर उन्हें मंदिर परिसर पर उपस्थित होना होगा। जहां पंडित श्री त्रिभुवनजी पंड्या द्वारा रुद्राभिषेक कराया जाएगा ।

इस योजना की लिंक प्रति सप्ताह धार्मिक ग्रुपों में डाली जाएगी। लिंक में बुकिंग के साथ-साथ राशि जमा कराए जाने हेतु बारकोड भी दिया गया है। ऑफलाइन राशि जमा करने हेतु लिंक में तीन मोबाइल नंबर दिए गए हैं। जिस पर फोन करके भी अपना नाम पंजीयन कराया जा सकता है। झालानी ने बताया कि समिति का लक्ष्य इस माध्यम से शहर के सभी सनातनी परिवारों को जागृत, एकजुट एवं युवा पीढ़ी को धर्म के प्रति समर्पण करने के उद्देश्य है। जिसका बहुत ही उत्साह जनक प्रोत्साहन मिल रहा हैं!