Online Cricket Betting : घर से क्रिकेट का सट्टा चलाने और दुकान से हिसाब-किताब करने वाला पकड़ाया!
Indore : कपडे की दुकान वाला एक व्यक्ति अपने घर से ऑनलाइन सट्टे का संचालन करते पकड़ा गया। आरोपी अपने निवास स्थान 144 बी सुदामा नगर से आनलाइन सट्टे की लाईन लेकर क्रिकेट का सट्टा का संचालन कर रहा था। उसके कब्जे से 9 मोबाइल, 9 सिम, एक लेपटॉप, एक टीवी, जिओ का वाई फाई, एक की-बोर्ड, एक माउस, एक मोबाइल स्टैण्ड, एक खुली सिम एवं लाखो का सट्टा का हिसाब बरामद किया गया। पकड़ाया आरोपी पैसों का लेन-देन अपनी कपडे की दुकान से करता था।
क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली कि अन्नपूर्णा क्षेत्र के सुदामा नगर में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं अन्नपूर्णा पुलिस नें साझा कार्यवाही करते हुए बताए स्थान पर दबिश दी। उस मकान में एक व्यक्ति मिला जो अपने लेपटॉप पर मोबाइल के जरिए मैच के ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहा था। जिसे टीम ने पकडा और पूछताछ की। उसने अपना नाम धीरेन्द्र पिता राजेन्द्र सोनी (33 वर्ष) 144 बी सुदामा नगर बताया।
आरोपी से पूछताछ में बताया कि वह अपने मकान से ही क्रिकेट का आनलाईन सट्टा मोबाइल से आईडी बनाकर संचालित कर रहा था। सिमों के संबंध में पूछताछ करते कोई उचित जवाब नही दिया और क्रिकेट का सट्टा संचालित करना स्वीकार किया। यह भी कबूला किया कि बाद क्रिकेट मैच के पैसो का हिसाब अपनी गोपुर चौराहा स्थित कपडे की दुकान पर करता हैं।
आरोपी के कब्जे से 9 मोबाइल फोन, 9 सिम, 1 लेपटॉप, 1 टीवी, जिओ का वाईफाई, 1 की-बोर्ड, एक माउस, एक मोबाईल स्टैंड, एक खुली सिम एवं लाखो के सट्टा का हिसाब बरामद किया। थाना अन्नपूर्णा पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 3/4 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट 1976 का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं। आरोपी के पास मिले मोबाइल मे लगी सिम की जांच कराई जाएगी यदि सिम अन्य किसी व्यक्ति के नाम पर जारी हुई है, तो वैधानिक कार्यवाही कर धारा बढ़ाई जाएगी।