Online Cricket Match : आनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा करते 1 सटोरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे!

854

Online Cricket Match : आनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा करते 1 सटोरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे!

 

Ratlam : मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने टीम ने शहर के धनजी बाई के नोहरे में मोबाइल फोन से क्रिकेट ऑन लाईन सट्टा खेलने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए 1 सेमसंग कंपनी का एन्ड्रायड मोबाईल जप्त किया।

 

जिसको खंगालने पर आरोपी द्वारा ऑनलाइन वेब साइट के माध्यम से पॉइंट्स के माध्यम से क्रिकेट मैच में हार-जीत का दाव लगा रहा पाया जाने पर गिरफ्तार किया। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा इश्तिहार देखकर ऑनलाइन वेब साइट पर जाकर user ID व पासवर्ड बना कर UPI के माध्यम से पैसे जमा कर ID में बैलेंस डालकर क्रिकेट मैच में सेशन, विकेट व अन्य इवैंट पर सट्टा लगाया जाता है।पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाइल फोन को खंगालने पर लाखों रुपए के सट्टे के हार-जीत का हिसाब मिला।

 

पुलिस ने आरोपी पियूष (23) पिता हिम्मत सियाग निवासी पटेल कॉलोनी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 112/2025 धारा-4 (क) मध्य प्रदेश गेमंबलिंग एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी को पकड़ने में अनुराग यादव थाना प्रभारी माणकचौक, सुधीर सिंह राठौर तथा संजय सोनावा की भूमिका रहीं!